Rajasthan News: राजस्थान के चूरू जिले में साइबर क्राइम पर पुलिस की सख्ती जारी है. इसी बीच अब सिधमुख थाना पुलिस ने “साइबर क्लीन अभियान” के तहत एक सनकी आशिक को गिरफ्तार किया है जो सोशल मीडिया पर फेक प्रोफाइल बनाकर लड़कियों से चैट करता था. यह कार्रवाई युवाओं की ऑनलाइन सुरक्षा को मजबूत करने की दिशा में बड़ा कदम साबित हो रही है.
आरोपी की पहचान और गिरफ्तारी
पुलिस ने 23 साल के विजय कुमार को पकड़ा है जो झुंझुनूं जिले के मण्ड्रेला थाना क्षेत्र के धनतरवाला गांव का रहने वाला है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक किशोरी लाल के मुताबिक आरोपी लंबे समय से यह गंदा खेल खेल रहा था. गिरफ्तारी के बाद उसके मोबाइल की तलाशी ली गई तो चौंकाने वाले राज खुलेआज उसके फोन से 10 फेक इंस्टाग्राम अकाउंट और 2 फेक फेसबुक प्रोफाइल बरामद हुए.
फर्जी प्रोफाइल का तरीका
विजय कुमार लड़कियों और लड़कों दोनों के नाम से फर्जी आईडी बनाता था. इन प्रोफाइल से वह लड़कियों से दोस्ती करता और चैट के जरिए उन्हें तंग करता. पूछताछ में उसने कबूल किया कि उसका मकसद सिर्फ मनोरंजन और परेशान करना था. पुलिस अब यह पता लगा रही है कि उसने कितनी लड़कियों से संपर्क किया और क्या कोई साथी भी इसमें शामिल था.
पुलिस की चेतावनी और सलाह
अधिकारी ने साफ कहा कि सोशल मीडिया पर ऐसी हरकतें युवाओं की प्राइवेसी और सुरक्षा को खतरे में डालती हैं और पुलिस इसे बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेगी. अगर आपको कोई संदिग्ध प्रोफाइल या परेशान करने वाला मैसेज मिले तो फौरन निकटतम थाने या साइबर डेस्क पर शिकायत करें. चैट के स्क्रीनशॉट और दूसरे सबूत जरूर रखें क्योंकि ये जांच में बहुत काम आते हैं.
आगे की जांच जारी
मामला दर्ज हो चुका है और संबंधित धाराओं के तहत कार्रवाई चल रही है. पुलिस आरोपी से गहन पूछताछ कर रही है ताकि सारे राज बाहर आएं. यह अभियान बताता है कि ऑनलाइन दुनिया में सतर्क रहना कितना जरूरी है. पुलिस वादा करती है कि हर केस की संवेदनशील जांच होगी और दोषियों को सजा मिलेगी. सोशल मीडिया का इस्तेमाल सावधानी से करें और किसी अनजान से बात करते वक्त चौकन्ने रहें.
यह भी पढ़ें- "सरकार आलोचना सुनने का माद्दा खो चुकी", बिहार चुनाव और SIR पर बोले अशोक गहलोत