
Rajasthan News: राजस्थान के दौसा जिला पुलिस ने साइबर ठगी के एक बड़े मामले का पर्दाफाश कर मुख्य आरोपी को महज 24 घंटे में गिरफ्तार कर लिया. पीड़ित से 3 लाख 80 हजार रुपये ठगने वाले शातिर ठग ने फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर लोगों को झांसे में लिया. पुलिस की तेज कार्रवाई ने न सिर्फ आरोपी को पकड़ा, बल्कि ठगी के पैसे में से 2 लाख 10 हजार रुपये भी होल्ड करवाए.
फर्जी फेसबुक अकाउंट से ठगी
दौसा शहर के गांधी चौक निवासी अटल खुटेटा ने पुलिस को बताया कि वह फटाखे और बच्चों के खिलौने बेचने का काम करते हैं. उनकी फेसबुक पर एक अनजान आईडी 'नवीन तिवारी' से दोस्ती हुई. इस फर्जी अकाउंट पर ठग हॉलसेल रेट पर फटाखे, खिलौने और बच्चों के पॉप बेचने की बात करता था.
वह खुद को फैक्ट्री मालिक बताकर लोगों को लुभाता था. अटल को भरोसे में लेकर ठग ने 8 बार में क्यूआर कोड और अलग-अलग बैंक खातों के जरिए 3 लाख 80 हजार रुपये ठग लिए.
पुलिस की त्वरित कार्रवाई
दौसा एसपी सागर राणा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए साइबर सेल डिप्टी एसपी बृजेश कुमार मीणा के नेतृत्व में एक विशेष टीम बनाई. टीम ने आधुनिक तकनीक और साइबर सेल की मदद से ठग के फर्जी फेसबुक अकाउंट और मोबाइल नंबरों का पता लगाया. जांच में ठग का इंदौर, मध्य प्रदेश से कनेक्शन सामने आया. पुलिस ने तुरंत इंदौर पहुंचकर मुख्य आरोपी शेखर उर्फ सोमेश मखीजा को गिरफ्तार कर लिया.
आरोपी से बरामदगी
पुलिस ने शेखर उर्फ सोमेश मखीजा (निवासी: गजानंद अपार्टमेंट, खातीवाला टैंक, इंदौर) के पास से दो मोबाइल फोन और तीन सिम कार्ड जब्त किए. आरोपी फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर लोगों को सस्ते दामों पर सामान बेचने का झांसा देता था. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर ठगी के 2 लाख 10 हजार रुपये होल्ड करवाए और मामले की जांच शुरू कर दी.