विज्ञापन

बीमार महिला के भूत-प्रेत बताकर कोड़ों से पीटा, भीड़ लगाती रही जयकारे; पुलिस ने तांत्रिक को पकड़ा

राजस्थान के धौलपुर में अंधविश्वास की क्रूरता सामने आई, जहां तांत्रिक ने बीमार महिला को भूत-प्रेत के बहाने कोड़ों से पीटा. इसके बाद पुलिस ने तांत्रिक को गिरफ्तार कर लिया.

बीमार महिला के भूत-प्रेत बताकर कोड़ों से पीटा, भीड़ लगाती रही जयकारे; पुलिस ने तांत्रिक को पकड़ा
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

Rajasthan News: राजस्थान के धौलपुर जिले में एक अजीब मामला सामने आया है. जहां भारली गांव में 21वीं सदी के भारत में भी अंधविश्वास की जड़ें गहरी दिखाई दीं. एक तांत्रिक ने बीमार महिला को भूत-प्रेत का बहाना बनाकर बेरहमी से कोड़ों से पीटा. यह दिल दहलाने वाली घटना शनिवार देर शाम बसेड़ी थाना क्षेत्र में हुई, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

तांत्रिक की चौपाल पर क्रूरता

जानकारी के अनुसार, एक महिला की तबीयत खराब होने पर परिजन उसे तांत्रिक बंटी गुर्जर के पास ले गए. तांत्रिक ने दावा किया कि महिला पर भूत-प्रेत का साया है और उसे भगाने के लिए कोड़े मारने जरूरी हैं. इसके बाद तांत्रिक ने सैकड़ों लोगों की भीड़ के सामने महिला को खड़ा कर उसकी पीठ पर जोर-जोर से कोड़े बरसाए.

घटना में हैरानी की बात यह रही कि भीड़ में मौजूद लोग इस क्रूरता को रोकने की बजाय भैरव बाबा और भोलेनाथ के जयकारे लगाते रहे. कुछ लोग तो इस अमानवीय कृत्य का वीडियो बनाते रहे, लेकिन किसी ने इसका विरोध नहीं किया.

पुलिस ने की कार्रवाई

रविवार को वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई. बसेड़ी थाना प्रभारी बृजेश मीणा ने बताया कि पुलिस ने तुरंत गांव पहुंचकर आरोपी तांत्रिक बंटी गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपी से पूछताछ जारी है.

समाज में बढ़ता विरोध

इस घटना ने जागरूक समाज को झकझोर दिया है. लोग अंधविश्वास और ऐसी क्रूर प्रथाओं के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं. यह घटना न केवल अंधविश्वास की गहरी जड़ों को उजागर करती है, बल्कि यह भी सवाल उठाती है कि आधुनिक युग में भी लोग ऐसी अमानवीय हरकतों को क्यों बर्दाश्त करते हैं. समाज को जागरूक करने और ऐसी घटनाओं को रोकने की जरूरत है.

यह भी पढ़ें- राजस्थान के इस जिले के पुलिस महकमे में बड़ा बदलाव, एक साथ 12 थानेदारों का किया ट्रांसफर

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close