Dholpur: धौलपुर में शादी के जश्न के दौरान झगड़ा हो गया. झगड़ा इस कदर बढ़ा कि किसी अज्ञात शख्स ने बारात में पटाखा फेंक दिया. यह बारात बाड़ी शहर के किरी मोहल्ला में पहुंची थी. इसी दौरान शनिवार (18 जनवरी) को बारात में झगड़ा हो गया. इस दौरान किसी अज्ञात व्यक्ति ने आतिशबाजी का पटाखा जलाकर फेंक दिया, जिससे दो लोग गंभीर रूप से झुलस गए. धमाके से बारात में अफरा-तफरी मच गई. मामले की सूचना पाकर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने दोनों घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया. लेकिन गंभीर हालत होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया है.
बारात में नशे धुत होकर कर रहे थे डांस!
जानकारी के मुताबिक, यह बारात उत्तर प्रदेश के जगनेर इलाके से आई थी. रामजीलाल कोली के दो पुत्र देवेन्द्र और राहुल की बारात यहां पहुंची. दूल्हे के मामा धर्मवीर कोली और उसका भांजा रंजीत कोली भी शामिल थे. बताया जा रहा है कि बारात में चढ़ाई के दौरान कुछ युवक नशे में धुत होकर डांस कर रहे थे. जिन्हें एक पक्ष द्वारा रोकने की कोशिश की गई तो विवाद हो गया. इसी दौरान दोनों पक्षों में विवाद हो गया और जमकर लात-घूंसे भी चले. इसी दौरान किसी ने पटाखा जलाकर बारात में फेंक दिया. इस धमाके में धर्मवीर और उसका भांजा रंजीत घायल हो गया.
प्राथमिक उपचार देकर जिला अस्पताल में किया गया रेफर
मामले की सूचना कोतवाली थाना पुलिस को दी गई. मौके पर थाना प्रभारी लालमन सिंह पुलिस बल को साथ लेकर पहुंच गए. घायल अवस्था में मामा भांजे को बाड़ी सरकारी अस्पताल भर्ती कराया गया. चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर दोनों घायलों को जिला अस्पताल में रेफर कर दिया गया. पुलिस ने घायलों के बयान दर्ज कर मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ेंः पश्चिमी विक्षोभ से फिर भीगेगा राजस्थान का कोना-कोना, IMD ने इन जिलों में बारिश का दिया अपडेट