Rajasthan Weather: कड़ाके की ठंड और कोहरे के बीच उत्तर भारत के कई हिस्सों में तापमान में गिरावट दर्ज की गई. राजस्थान के अधिकांश जिलों में आज रात यानी रविवार से घना कोहरा छाए रहने की संभावना है.मौसम विभाग ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के असर से अगले सप्ताह उत्तर-पश्चिम भारत के कुछ हिस्सों में बारिश और बर्फबारी हो सकती है.
शनिवार को सर्दी से नहीं मिली राहत
अगर बीते 24 घंटों की बात करें तो सर्द हवाओं के बीच शनिवार को जयपुर समेत कई इलाकों में कड़ाके की सर्दी जारी है. सबसे कम न्यूनतम तापमान 4.9 डिग्री सेल्सियस सिरोही में दर्ज किया गया. जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार शनिवार सुबह तक 24 घंटों में प्रदेश में मौसम मुख्यतः शुष्क रहा.इस दौरान कई स्थानों पर घना से लेकर बहुत घना कोहरा दर्ज किया गया। सर्द हवाओं और तापमान में गिरावट के कारण कई स्थानों पर कड़ाके की ठंड और बहुत ठंडा दिन रहा.
21-22 जनवरी को राज्य के उत्तर-पश्चिमी व उत्तर-पूर्वी भागों में कहीं कहीं हल्की बारिश होने की संभावना | अपडेट : 17 जनवरीhttps://t.co/zPcCxdnxMG
— मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर (@IMDJaipur) January 17, 2025
कैसा रहा अन्य जिलों में शनिवार को न्यूनतम तापमान
इस दौरान अन्य जिलों में न्यूनतम तापमान में 3 से 4 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई. जिसमें भीलवाड़ा में 7.4 डिग्री, सीकर में 6.5 डिग्री, पिलानी में 6.7 डिग्री, संगरिया, अजमेर में 6.8 डिग्री, अलवर में 7.0 डिग्री, फतेहपुर और गंगानगर में 7.4 डिग्री, चूरू में 7.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. राजधानी जयपुर में न्यूनतम तापमान 8.2 डिग्री सेल्सियस रहा.
19 जिलों कोहरे का अलर्ट जारी
इसके अलावा मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने रविवार के लिए पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान के कई जिलों के लिए कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है. जिसके अनुसार हनुमानगढ़, जैसलमेर, बाड़मेर, गंगानगर, चूरू, झुंझुनू, सीकर, नागौर, जोधपुर, पाली, जालौर, टोंक, बूंदी, अजमेर, सवाई माधोपुर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, कोटा और भरतपुर जिले शामिल हैं.
मौसम का अवलोकन शीत दिवस पिछले 24 घंटों के दौटान 18.01.2025 को 0830 IST तक
— India Meteorological Department (@Indiametdept) January 18, 2025
Observed Cold Day During past 24 hours till 0830 hours IST of 18.01.2025
Press Release link: https://t.co/jWB8MwKQN9#weatherupdate #india #weatherforecast #weathernews #coldday #MadhyaPradesh #Rajasthan… pic.twitter.com/RmsYa2581W
21-22 को फिर से बनेगा नया पश्चिमी विक्षोभ
आने वाले दिनों में जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक आगामी 2-3 दिन कहीं-कहीं घना कोहरा छाने की संभावना है. इसके साथ ही 21-22 जनवरी को एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से राज्य के उत्तर-पश्चिमी और उत्तर-पूर्वी भागों में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है.