
Didwana Minor Girl Gangraped: राजस्थान के डीडवाना जिले के मारोठ थाना क्षेत्र में एक बहुत ही भयानक मामला सामने आया है. जहां एक नाबालिग को 4 साल से 11 दरिंदे नोच रहे थे, लेकिन किसी ने कुछ नहीं किया. आखिरकार अब नाबालिग बच्ची ने हिम्मत दिखाई और एसपी के सामने जाकर शिकायत कर दी.
बताया जा रहा है कि यह नाबालिग लड़की अपने ननिहाल में पढ़ाई कर रही थी, जब यह घटना हुई. घटना सामने आने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. इस मामले में पुलिस ने एक नाबालिग आरोपी सहित 11 लोगों के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है.
4 आरोपी हुए डिटेन
मामले पर एसपी ऋचा तोमर ने बताया कि पीड़िता ने उनके कार्यालय में आकर दुष्कर्म की जानकारी देते हुए कार्रवाई की मांग की थी, जिस पर पुलिस ने तुंरत एक्शन लेकर 11 लोगों को नामजद करते हुए मुकदमा दर्ज किया है, जिनमें से 4 आरोपियों को डिटेन कर लिया है. फिलहाल पुलिस मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही है और जांच तेजी से जारी है. जल्द ही सभी आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा.
अलग-अलग जगह करते थे शोषण
उन्होंने बताया कि आरोपित नाबालिग लड़की का यौन शोषण पिछले 4 सालों से कर रहे थे. आरोपित अलग-अलग जगह और अलग-अलग समय पर नाबालिग लड़की को अपनी हवस का शिकार बना रहे थे. मामले की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने अस्पताल में पीड़िता का मेडिकल परीक्षण भी करवाया है. इस मामले की जांच का जिम्मा डिप्टी एसपी अरविंद बिश्नोई को सौंपा गया है.
बहुत शर्मनाक घटना
घटना पर पूर्व विधायक और उप मुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी ने भी प्रदेश सरकार पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि राजस्थान में कानून-व्यवस्था पूरी तरह चरमराई हुई है, महिलाएं आए दिन दुष्कर्म और गंभीर अपराध का शिकार हो रही हैं. चौधरी ने कहा आगे कहा कि “प्रदेश में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि मारोठ जैसे कस्बे में भी गैंगरेप की घटनाएं हो रही हैं, जो बेहद शर्मनाक है.