
Rajasthan News: राजस्थान सरकार अब बहुत सख्त हो गई है. सरकार अब खुले में बिना लाइसेंस मीट की दुकानों पर कार्रवाई कर रही है. इस बीच नगर निगम हेरिटेज की पशु प्रबंधन शाखा ने शनिवार को मोती डूंगरी इलाके में बिना लाइसेंस और खुले में मीट बेचने पार 7 दुकानों को सीज कर दिया. इस दौरान निगम दस्ते से अभद्रता और गाली गलौज करने पर निगम की ओर से लालकोठी थाने में मामला दर्ज कराया गया है.
लाइसेंस मांगने पर दस्ते के साथ अभद्रता
पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. योगेश शर्मा ने बताया कि हेरिटेज निगम महापौर और आयुक्त अरुण हसीजा के निर्देश पर पशु प्रबंधन शाखा ने मोती डूंगरी इलाके में जीवा चौधरी की गली, हकीम की गली और कमेला की गली में मीट की दुकानों पर औचक निरीक्षण किया.
इस दौरान दुकानदारों से लाइसेंस मांगने पर स्थानीय लोग निगम दस्ते से अभद्रता करने लगे और गाली गलौज करते हुए हाथापाई पर उतारू हो गए. ऐसे में सतर्कता शाखा के सहयोग से पशु प्रबंधन शाखा के दस्ते ने सात दुकानों को सीज कर दिया.
वीडियो फुटेज के आधार पर कार्रवाई करेगी पुलिस
चिकित्सा अधिकारी डॉ. योगेश ने आगे बताया कि स्थानीय लोगों से टीम ने समझाइश भी की. साथ ही बिना लाइसेंस दुकान चलाने और खुले में मीट नहीं बेचने का हवाला दिया, लेकिन दुकानदार उग्र होते गए और दस्ते के साथ अभद्रता करने लगे.
इस पर उच्चाधिकारियों को स्थिति से अवगत कराया गया और निर्देश पर लालकोठी पुलिस थाने में राज कार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज कराया गया. पुलिस को मौके के वीडियो फुटेज भी उपलब्ध कराए गए है.
यह भी पढ़ें-
उदयपुर में चलती गाड़ी में महिला के साथ गैंगरेप, लिफ्ट के बहाने अपहरण कर 4 युवकों ने किया दुष्कर्म
गौ तस्करों से मुठभेड़ में बजरंग दल के कार्यकर्ता को लगी गोली, पुलिस ने नाकाबंदी कर 3 को पकड़ा