विज्ञापन
This Article is From Mar 16, 2025

Rajasthan: जोधपर में होली पर झगड़ा हुआ जानलेवा! बाइक पर सवार होकर आए युवकों ने पेट्रोल बम फेंका

 Rajasthan News: राजस्थान के जोधपुर जिले के झालामंड इलाके के बापू नगर में कुछ अज्ञात बदमाशों ने बाइक पर सवार होकर घरों पर पेट्रोल बम फेंकने की कोशिश की.

Rajasthan: जोधपर में होली पर झगड़ा हुआ जानलेवा! बाइक पर सवार होकर आए युवकों ने पेट्रोल बम फेंका
पेंट्रोल बम फेंकते हुए बदमाश
NDTV

Jodhpur News: राजस्थान के जिले जोधपुर में होली के बाद अचानक कुछ घरों पर पेट्रोल बम फेंकने की घटना सामने आई है.यह घटना  झालामंड इलाके के बापू नगर की है. जहां कुछ अज्ञात बदमाशों ने बाइक पर सवार होकर पेट्रोल बम फेंकने की कोशिश की. इस घटना के बाद तुरत कुड़ी थाना पुलिस को सुचित किया गया जिसके बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश की शुरू की.

पेट्रोल बम फेंककर जान लेने की कोशिश

मामले को लेकर पुलिस अधिकारी ने बताया कि   उन्हें कुंडी थाने में सूचना मिली थी की झालामंड इलाके के बापू नगर में कुछ बदमाशों इलाके के घरों पर पेट्रोल बम फेंककर जानलेवा हमला करने की कोशिश की गई. पुलिस ने बताया कि मामले की शुरुआती जांच में सामने आया है कि होली पर कुछ लोगों के बीच आपस में मामूली झगड़ा हुआ था, जो बड़ा हो गया, जिसके चलते इलाके के कुछ घरों ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करा दिया. इसका बदला लेने के लिए आरोपियों ने बीती रात उन्हीं घरों पर पेट्रोल बम फेंकने की कोशिश की, जिन्होंने उनके खिलाफ केस दर्ज कराया था.

जान-माल का हो सकता था बड़ा नुकसान

पुलिस ने आगे बताया कि जब आरोपी वारदात को अंजाम देने आए थे उस समय उनकी बाइक और चेहरा पास में लगे एक सीसीटीवी में कैद हो गया हैं. जिसके आधार पर पर अब उनकी पहचान करने की कोशिश की जा रही है. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल पुलिस ने आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस टीम को हिदायत दी गई है. 

बता दें कि पेट्रोल बम फेंकने से जान-माल का कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है. लेकिन मौजूद लोगों की मानें तो घरों पर पेट्रोल बम फेंकने से बड़ा हादसा हो सकता है.

यह भी पढ़ें: भर्ती परीक्षा में अब्सेंट होने पर फ्रीज हो जाएगी SSOID, अभ्यर्थी से वसूला जाएगा जुर्माना, RSSB ने किए बड़े बदलाव

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close