विज्ञापन
This Article is From Jan 24, 2025

फलोदी में घर में घुसकर दिनदहाड़े बुजुर्ग महिला का गला रेता,  स्कूल से आई पोती को खून में लथपथ मिला शव

राजस्थान में जोधपुर जिले के फलोदी शहर में एक बुजुर्ग महिला का दिनदहाड़े घर में घुसकर गला रेत दिया. महिला अपनी पोती और बेटे के साथ शहर में रहती थी.

फलोदी में घर में घुसकर दिनदहाड़े बुजुर्ग महिला का गला रेता,  स्कूल से आई पोती को खून में लथपथ मिला शव
मृतक बुजुर्ग महिला.

Rajasthan News: राजस्थान में आए दिन हत्या के मामले सामने आ रहे हैं. अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि वह अब दिनदहाड़े लोगों की हत्या कर रहे हैं. ऐसा ही एक मामला अब प्रदेश में जोधपुर जिले के फलोदी शहर से सामने आया है. जहां एक बुजुर्ग महिला पर दिन-दहाड़े उसके घर में घुसकर जानलेवा हमला किया गया है.

इस हमले में महिला इतनी घायल हो गई कि उसने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया. इस तरह की सूचना मिलने पर क्षेत्र में सनसनी फैल गई और मौके पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई. सूचना मिलने पर पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. मृतका महिला का नाम राधा देवी बताया जा रहा है.

घर में अकेली थी बुजुर्ग महिला

जानकारी के अनुसार, महिला की मौत तेज धारदार हथियार से गला रेंतने से हुई है. शुरुआती जांच में यह एक लूट की वारदात लग रही है. बुजुर्ग महिला अपने बेटे और पोती के साथ शहर के सबसे व्यवस्थतम इलाके जयनारायण व्यास सर्कल स्थित भव्य बिल्डिंग में रहती थी. शुक्रवार को महिला का बेटा किसी काम से जोधपुर गया था. जिसके बाद से महिला घर पर अकेली थी. इसी बीच अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया है. 

खून में लथपथ मिली पोती को दादी

बुजुर्ग महिला की पोती शाम को स्कूल से वापिस आई तो उसने अपनी दादी को बिस्तर पर खून में लथपथ देखा. यह देखकर उसकी पैरों तले जमीन ही खीसक गई. उसके बाद बच्ची ने पड़ोसी दुकानदार को बुलाया और पुलिस को सूचना दी. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची.

इसके बाद पुलिस ने मौके का जायजा लिया और बुजुर्ग महिला के शव को फलोदी के जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया. फिलहाल शव पुलिस के कब्जे में है और वह इस मामले को गंभीरता से लेते हुए इसकी जांच में जुट गई है.

यह भी पढ़ें- कोटा के कोचिंग स्टूडेंट का हॉस्टल से अपहरण, 5000 रुपए महीने मांगी फिरौती, दिल्ली से दौड़-भागे आए परिजन

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close