
Kota News: राजस्थान में खनन माफियाओं का आतंक बढ़ता जा रहा है. ताजा मामला कोटा से सामने आया है, जहां अवैध खनन रोकने की कोशिश करने वाले बॉर्डर होमगार्ड के एक जवान का डंपर ड्राइवर ने अपहरण कर लिया. साथ ही मारपीट कर उसे 20 किलोमीटर दूर जंगल में फेंक दिया गया.
चेकिंग के दौरान किया किडनैप
यह सनसनीखेज वारदात एनएच-27 पर गत शुक्रवार रात करीब 1:50 बजे हुई. अवैध खनन परिवहन के खिलाफ खनन विभाग की टीम जिले में अभियान चला रही थी. इसी सिलसिले में हाईवे 27 कोटा बाइपास पर कैथून रोड धाकड़खेड़ी पुलिया पर चेकिंग की जा रही थी. इस दौरान टीम ने एक बिना नंबरी डम्पर को रुकवाया, जिसमें खनिज बजरी भरी हुई थी. संदेह होने पर वाहन को रुकवाया गया और चालक से दस्तावेज मांगे गए. उसने कोई दस्तावेज नहीं दिखाए.इस पर खनन विभाग के वरिष्ठ फोरमैन गंगाधर मीणा ने वाहन को जब्त कर लिया और बॉर्डर होमगार्ड जवान परमपाल सिंह को डंपर में बैठाकर पुलिस थाना उद्योग नगर ले जाने लगा.
भागते वक्त माइनिंग विभाग की गाड़ी ने किया पीछा
इसी दौरान, मौका देखकर ड्राइवर जवान को लेकर भाग निकला. भागते वक्त माइनिंग विभाग की गाड़ी ने उसका पीछा करने की कोशिश की, लेकिन अवैध खनन माफियाओं की एक मारुति स्विफ्ट कार ने आगे से ओवरटेक कर विभाग की खाड़ी का रास्ता रोक दिया. जिसपर ड्राइवर उनकी पकड़ से बाहर हो गया.
किडनैप कर जंगलों में ले गया
वही डंपर चालक जवान परमपाल सिंह को नया नोहरा की पुलिया से वापस झालावाड़ रोड की तरफ रेलवे पुलिया और झालावाड़ पुलिया के बीच जंगल में ले गया. वहां उसने जवान के साथ जमकर मारपीट की, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. और जवान को जंगल में फेंककर ड्राइवर डंपर में भरा ग्रेवल खाली कर फरार हो गया.
तलाश में जुटी पुलिस
खनन विभाग की टीम ने अज्ञात डंपर चालक के खिलाफ कोटा शहर के उद्योग नगर थाने में शिकायत दर्ज करवाई है.पुलिस अब डंपर चालक और उसके साथियों की तलाश में जुटी . इस घटना ने एक बार फिर राजस्थान में खनन माफियाओं के बढ़ते दुस्साहस और कानून व्यवस्था की स्थिति पर सवाल खड़े कर दिए हैं.
यह वीडियो भी देखें