विज्ञापन

Kota: कोटा में वन विभाग की टीम पर मछुआरों का हमला, मछलियों का अवैध शिकार रोकने गए तो किया पथराव

Rajasthan: वन विभाग की टीम मुकुंदरा टाइगर रिजर्व की चंबल वैली में कार्रवाई करने पहुंचे थे और करीब 20 से 25 हमलावरों ने पथराव कर दिया. 

Kota: कोटा में वन विभाग की टीम पर मछुआरों का हमला, मछलियों का अवैध शिकार रोकने गए तो किया पथराव
वन विभाग की टीम मुकुंदरा टाइगर रिजर्व की चंबल वैली में कार्रवाई करने पहुंची थी.

Action against fishermen in Chambal Valley: कोटा में वन विभाग की टीम पर पथराव का मामला सामने आया है. इस दौरान महिला वनकर्मी भी घायल हुई है. विभाग की टीम चंबल नदी में मछुआरों की नाव पकड़ने गई थी. तभी मछुआरों ने पथराव कर दिया है. इस संबंध में टीम ने दादाबाड़ी थाने में मामला दर्ज भी कराया है. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. दरअसल, कोटा में वन विभाग लगातार मछली का अवैध तौर पर शिकार करने वाले मछुआरों पर नकेल कस रहा है. इसी के चलते मुकुंदरा टाइगर रिजर्व (Mukundra Tiger Reserve) की चंबल वैली में कार्रवाई करने पहुंचे थे और करीब 20 से 25 हमलावरों ने पथराव कर दिया. 

सुबह 6 बजे पेट्रोलिंग पर निकली थी टीम

मछुआरों की नाव पकड़ने के दौरान मछुआरों ने मुकुंदरा रिजर्व की टीम पर पथराव किया है. इस हमले में महिला वनकर्मी बुलबुल के सिर में चोट लगी है और सिर में टांके आए हैं. मुकुंदरा टाइगर रिजर्व के उपवन संरक्षक मुथु एस ने बताया कि रविवार को सुबह 6 बजे वनकर्मियों की टीम पेट्रोलिंग के लिए निकली थी. जब हजीरा बस्ती के किनारे पहुंची तो मछुआरों ने पत्थर से हमला कर दिया.

आरोपियों की तलााश में जुटी पुलिस

वन विभाग की टीम लगातार कार्रवाई कर रही है. कुछ दिन पहले भी वन विभाग ने करीब अवैध रूप से मछली पकड़ रहे मछुआरों की 11 नाव पकड़ी थी. वन विभाग पर पथराव का ताजा मामला सामने आने के बाद पुलिस भी एक्टिव हो गई है. केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.

यह भी पढ़ेंः 12वीं बोर्ड की इस परीक्षा में बड़ी लापरवाही, परीक्षार्थियों को फिर से देना होगा एग्जाम, पेपर सेंटर पर भी गिरेगी गाज

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close