
Kota News: राजस्थान के कोटा शहर के राजीव गांधी नगर इलाके में आज यानी सोमवार( 5 अप्रैल) एक सनसनीखेज वारदात हुई. पारिवारिक विवाद के चलते बाइक सवार बदमाशों ने एक मोबाइल शॉप पर बैठे युवक को दिनदहाड़े गोली मार दी. जिसके बाद युवक को तुरंत गंभीर हालत में निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती काराया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई . मृतक की पहचान हरिओम वैष्णव के रूप में हुई है.
दिनदहाड़े युवक पर बदमाशों ने की फायरिंग
भीड़ भरे बाजार में हुई वारदात के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना मिलने पर जवाहर नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया. साथ ही आरोपियों को पकड़ने के लिए पूरे शहर में नाकाबंदी करवाई गई.
सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई हमलावरों की फोटो
पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है.केस की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि आरोपियों की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है, जिसमें बाइक सवार दो युवक दुकान के बाहर रुकते हैं. उनमें से एक अंदर जाता है और वापस बाहर भागता है और फिर दोनों बाइक पर बैठकर फरार हो जाते हैं.
पारिवारिक विवाद में रिश्तेदार ने ही ले ली युवक की जान
पुलिस ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि पारिवारिक विवाद में दूर के रिश्तेदार ने ही युवक को गोली मारी है। वारदात को अंजाम देकर फरार हुए युवक शंकर का भी पहले से आपराधिक रिकॉर्ड बताया जा रहा है. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक गोली चलाने वाले युवक ने चार-पांच राउंड फायरिंग की, जिसमें से एक गोली हरिओम वैष्णव के गर्दन के नीचे लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.
जांच में जुटी पुलिस
जवाहर नगर थाना प्रभारी राम लक्ष्मण ने बताया कि पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. साथ ही आरोपियों के बारे में तथ्य जुटाए जा रहे हैं और उनकी तलाश के लिए टीमें गठित की गई हैं.
यह भी पढ़ें: Looteri Dulhan News: शादी के 14 दिन बाद लुटेरी दुल्हन ने दिखाया अपना रंग, रातो रात लाखों के जेवरात लेकर हुई फरार
यह वीडियो भी देखें