Rajasthan News: राजस्थान के फलोदी जिले में गुरुवार देर रात एक युवक ने पुलिस कस्टडी के दौरान ही थाने में फांसी लगा ली. ये घटना देचू थाने में हुई. रात में डीओ हेड कांस्टेबल भागीरथ राम ड्यूटी पर थे. लेकिन उन्हें इस घटना की भनक तक नहीं लगी. अगले दिन सुबह होने पर जब पुलिसकर्मी युवक को देखने पहुंचे तो उसकी बॉडी लटकी हुई मिली. उसने अपने रुमाल का फंदा बनाकर फांसी लगाई थी. आनन फानन में देचू अस्पताल से डॉक्टर को बुलाकर उसकी जांच करवाई गई, मगर तब तक उसकी सांसें थम चुकी थीं.
जानकारी के मुताबिक, बलात्कार के एक मामले में देचू पुलिस पूछताछ के लिए युवक को थाने लेकर आई थी. इस दौरान उसे हवालात में रखने के बजाय पुलिस ने एक कमरे में बिठाया था. पुलिस का कहना है कि यहीं पर उसने अपने रुमाल से फांसी लगा ली. हालांकि मृतक युवक के परिजन पुलिस के इस बयान से संतुष्ट नहीं हैं. उनका कहना है कि पुलिस ने ही उनके बेटे को कस्टडी के दौरान मारा है, और अब उसकी मौत को सुसाइड दिखाने की कोशिश की जा रही है, ताकि आरोपी कानून के शिकंजे से बच सकें.
(खबर अपडेट की जा रही है...)