
Hanumangarh Murder Case: राजस्थान के हनुमानगढ़ के सूर्यनगर इलाके में एक किराए के मकान में एक महिला का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है. घटना के बाद से महिला का पति भी लापता है, जिसके कारण मामला और भी संदेहास्पद हो गया है. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और पति की तलाश में जुट गई है.
करीब एक महीने से पति के साथ रह थी महिला
मृतक महिला की पहचान पूजा के रूप में हुई है, जो पिछले करीब एक महीने से अपने पति वीरेंद्र के साथ यहां रह रही थी. मंगलवार को जब पूजा के नोएडा में रहने वाले परिजनों ने उससे संपर्क करने की कोशिश की तो उसका फोन बंद मिला.जिसके बाद उसकी बहन पिंकी ने जीजा वीरेंद्र के ऑफिस में पता किया, तो वहां से जानकारी मिली कि वह भी उस दिन दफ्तर नहीं आया था. इसके बाद परिवार की चिंता और बढ़ गई.
देर रात तक संपर्क न होने पर उसने पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही डीएसपी मीनाक्षी और सीआई सुभाष कच्छावा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे. साथ ही फोरेंसिक टीम और एमओबी (मोबाइल आउटपुट ब्यूरो) को सूचना दी गई जिसके आने पर सबूत जुटाए. और महिला के शव को पोस्मार्टम के लिए जिला अस्पताल की मॉर्चरी में रखवाया गया.
एक दिन पुराना लग रहा था महिला का शव
मामले की जांच करने पहुंची डीएसपी मीनाक्षी ने बताया कि उन्हें देर रात घटना की सूचना मिली थी. जिसके बाद वह मौके पर पहुंची तो महिला का शव फर्श पर पड़ा मिला. जिसके बाद उन्होंने उसे कब्जे में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी. जिसमें पता चला कि दंपती मकान की पहली मंजिल पर किराए पर रहते थे. महिला के साथ उसका पति वीरेंद्र रावत भी रहता था. वह एक बीज निगम में यूडीसी के पद पर कार्यरत था. लेकिन वह उस समय घर में मौजूद नहीं था. मकान मालिक से पूछने पर पता चला कि उसने मंगलवार से दोनों को घर से बाहर आते नहीं देखा था. पुलिस की शुरुआती जांच में शव एक दिन पुराना लग रहा था.
पति का फोन बंद, जांच में जुटी पुलिस
डीएसपी मीनाक्षी ने आगे बताया कि घटना के बाद से मृतका के पति वीरेंद्र रावत का फोन भी बंद है. पुलिस की कई टीमें उसकी तलाश में लगी हैं.वीरेंद्र के सामने आने के बाद ही पता चलेगा कि यह हत्या है या आत्महत्या. फिलहाल, मृतका पूजा के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है. उनके आने के बाद ही पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई करेगी. फिलहाल, पुलिस ने शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है, जहां बुधवार को उसका पोस्टमार्टम किया जाएगा.
यह भी पढ़ें;राजस्थान में बारिश को लेकर आया अपडेट, मौसम विभाग ने बताया किस तारीख से मिलेगी बारिश से राहत