
Two youths from Jalore posted provocative posts: पहलगाम में हुई आतंकी घटना के बाद पूरा देश गुस्से में है. इस बीच जालोर में सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट सामने आई है. 2 आरोपियों ने सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट शेयर किया. इसके बाद जालोर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया है. दोनों युवकों ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम की आतंकी घटना के संदर्भ में यह आपत्तिजनक पोस्ट किया था. सोशल मीडिया पर सामाजिक सोहार्द को बिगड़ने और भड़काऊ पोस्ट सामने आने के बाद बागोड़ा और करडा थाना पुलिस ने कार्रवाई की है.
पोस्ट वायरल होने के बाद साइबर टीम ने की पहचान
इस मामले में पुलिस ने बयान जारी करते हुए बताया, "दोनों युवकों ने समाज में अशांति फैलाने और सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ने की कोशिश की है. सोशल मीडिया पर पोस्ट वायरल होने पर साइबर टीम ने सक्रियता दिखाते हुए आरोपियों की पहचान की. बागोड़ा थाना पुलिस ने आरोपी शरीफ खान और करडा थाना पुलिस ने गुदाऊं गांव से एक युवक को हिरासत में लिया है."
पुलिस एसपी बोले- ऐसे लोगों के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई
जालौर एसपी ज्ञानचंद यादव ने कहा कि देश विरोधी गतिविधियों में शामिल किसी भी व्यक्ति को बक्शा नहीं जाएगा. इसके लिए सोशल मीडिया पर निगरानी लगातार रखी जा रही है. किसी भी तरह की भड़काऊ या समाज में जहर घोलने वाली पोस्ट करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. साथ ही एसपी ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि सोशल मीडिया का जिम्मेदारी से उपयोग करें. वहीं, अफवाहों और उकसाने वाली पोस्ट करने से बचने की भी सलाह दी.
यह भी पढ़ेंः पहलगाम हमले के बाद रिवर राफ्टिंग के लिए कटरा आने लगे पर्यटक