
Tourists reached Katra after cancelling Pahalgam tour: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद तीर्थयात्री अब कटरा में रिवर राफ्टिंग के लिए पहुंच रहे हैं. एक पर्यटक ने बताया कि वे कश्मीर घूमने आए हैं और आगे भी आएंगे. उन्होंने कहा, "पहलगाम हमले का बदला सेना लेगी और पीएम नरेंद्र मोदी चुप नहीं रहेंगे. हम कटरा में सुरक्षित महसूस कर रहे हैं." एक अन्य पर्यटक ने कहा कि वे जम्मू-कश्मीर घूमने आए हैं और पहलगाम हमले के बावजूद कटरा में सुरक्षित हैं. उनकी सेना पर भरोसा है कि वह आतंकियों को सजा देगी.
"हमारा 8 दिन का टूर था, कैंसिल कर कटरा आ गए"
मुंबई से आए प्रतीक ने बताया, "जम्मू-कश्मीर का हमारा 8 दिन का टूर था. पहलगाम की घटना के बाद हम 4 दिन का टूर कैंसिल कर कटरा आ गए. कटरा-जम्मू सुरक्षित है. पहलगाम में हमें डर लगा, लेकिन स्थानीय लोगों ने हमारी बहुत मदद की." उन्होंने बताया कि वहां के होटलवालों ने भी हमें अलग जगह पर होटल मुहैया करा दिए. हमारे ऑर्गेनाइजर ने हमें गाड़ी दे दी, स्थानीय लोगों ने हमारा बहुत समर्थन किया. लेकिन जो दुख हुआ है, उसकी हम कड़े शब्दों में निंदा करते हैं.
गुजरात से आई पर्यटक बोली- यहां के लोग बहुत अच्छे हैं
गुजरात के सूरत से आई एक युवती ने कहा कि हम जम्मू-कश्मीर घूमने आए थे. यहां जो कुछ भी हुआ उसकी हमें उम्मीद नहीं थी. हमारे गाइड और स्थानीय लोगों ने हमारी बहुत मदद की. यहां के लोग बहुत अच्छे हैं, उन्होंने हमारा साथ दिया. हम अभी राफ्टिंग के लिए कटरा आए हैं और यहां पूरी सुरक्षा है.
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार (22 अप्रैल) को आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई थी और 20 से ज्यादा लोग घायल हुए थे. घायलों में स्थानीय निवासी भी शामिल थे.
यह भी पढ़ेंः राजस्थान में 10 ठिकानों पर ED की छापेमारी, जयपुर-बीकानेर समेत यहां चल रहा सर्च ऑपरेशन