Rajasthan News: राजस्थान की राजधानी में शुक्रवार सुबह एक बड़ी कार्रवाई ने सुरक्षा एजेंसियों की सतर्कता का नजारा पेश किया. राज्य के अलग-अलग इलाकों में आतंकवाद निरोधक दस्ता यानी ATS ने छापे मारे और पांच संदिग्धों को हिरासत में ले लिया. इन सभी को गहन पूछताछ के लिए जयपुर लाया गया है. खुफिया तंत्र लंबे अरसे से इनकी हरकतों पर नजर रखे हुए था. इनके असामान्य व्यवहार ने अलार्म बजा दिया जिसके बाद यह तेज कार्रवाई हुई. अब वरिष्ठ अधिकारी खुद नजर रखे हुए हैं ताकि कोई सुराग हाथ न जाने पाए.
संदिग्धों की पहचान: जानें कौन हैं ये पांच लोग
ATS की टीमों ने राज्य के कोने-कोने से इन संदिग्धों को दबोचा. पहला नाम है उस्मान उमर का. वह 25 साल का है और मोहम्मद अनवर का बेटा. रहता है मुसनाराई का बास पंडीतान बाड़मेर में. इसे सांचौर से पकड़ा गया. दूसरा मसूद है मोहम्मद अनवर का बेटा. वही बाड़मेर का पंडीतान मुसनाराई का बास निवासी. इसे पीपाड़ जोधपुर ग्रामीण से उठाया गया. तीसरा मोहम्मद अयूब.
अब्दुल गफ्फार का बेटा और पीपाड़ जोधपुर का रहने वाला. इसे जोधपुर शहर से हिरासत में लिया गया. चौथा संदिग्ध मोहम्मद जुनेद. हाफिज मुनझर का बेटा. रहता है करौली के बागोरे मोहल्ला धौली कार के पास. इसे करौली से ही पकड़ा गया. आखिरी नाम वसीर का. सगीरुद्दीन का बेटा. चांदे का पार रामसर बाड़मेर का निवासी. इसे जयपुर की भट्टा बस्ती से दबोचा गया. इनकी उम्र और पृष्ठभूमि अलग-अलग हैं लेकिन खुफिया इनपुट ने सबको एक साथ जोड़ दिया.
अलर्ट पर सभी खुफिया एजेंसियां
महानिरीक्षक पुलिस विकास कुमार ने बताया कि शुरुआती जांच में ये संदिग्ध लग रहे हैं. इसलिए इन्हें जयपुर लाकर पूछताछ की जा रही है. वरिष्ठ अफसर खुद इसकी मॉनिटरिंग कर रहे हैं. कुमार ने कहा कि राज्य की शांति भंग करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. खुफिया एजेंसियां लगातार नेटवर्क पर नजर रखे हुए हैं.
यह भी पढ़ें- Rajasthan: सबसे बड़ी मादक पदार्थ कार्रवाई, 'ऑपरेशन गांजाजन' में 50 बीघा से अधिक गांजे की खेती पकड़ी