
Rajasthan News: राजस्थान के भरतपुर में धर्मांतरण के 1 साल पुराने मामले में अटलबंद थाना पुलिस ने मुख्य आरोपी प्रोफेट बजिंदर सिंह को कोर्ट में पेश किया. बजिंदर को पंजाब की मानसा जेल से प्रोडक्शन वारंट पर भरतपुर लाया गया. शुक्रवार को उसे अतिरिक्त वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश और अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट नंबर-4 की अदालत में पेश किया गया. जिसकी सुनवाई के बाद जज ने बजिंदर को 15 दिन की न्यायिक हिरासत में सेवर जेल भेज दिया.
सोनार हवेली में हुआ था आयोजन
संदीप कुमार के वकील उत्तम सिंह ने बताया कि 11 फरवरी 2024 को भरतपुर के सोनार हवेली में धर्मांतरण का एक कार्यक्रम पकड़ा गया था. इस मामले की शिकायत के बाद 30 फरवरी को अटलबंद थाने में एफआईआर दर्ज की गई. पुलिस जांच में पता चला कि प्रोफेट बजिंदर सिंह इस आयोजन के पीछे था. वह पहले से ही चंडीगढ़ जेल में दुष्कर्म के एक मामले में सजा काट रहा है.
हिंदू धर्म के खिलाफ उकसाने का आरोप
आरोप है कि सोनार हवेली में बच्चों, गरीब महिलाओं, बीमार और जरूरतमंद लोगों को धर्म सभा के नाम पर बुलाया गया था. वहां खाने-पीने की व्यवस्था के साथ बड़ी-बड़ी टीवी स्क्रीन पर बजिंदर सिंह के वीडियो दिखाए जा रहे थे. इन वीडियो में हिंदू देवी-देवताओं के खिलाफ नफरत फैलाने और लोगों को उनके धर्म के खिलाफ भड़काने की कोशिश की गई. साथ ही, लोगों को धर्म परिवर्तन के लिए प्रेरित किया जा रहा था. मौके से पुलिस ने कई बाइबल और आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की.
पुलिस ने की सख्त कार्रवाई
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की. मौके से कई लोगों को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया. जांच में तीन लोगों को हिरासत में लिया गया और यह सामने आया कि यह पूरा आयोजन प्रोफेट बजिंदर सिंह के इशारे पर हो रहा था.
वित्तीय लेनदेन में भी बड़ा खुलासा
पुलिस ने बजिंदर सिंह के बैंक खातों की जांच की तो चौंकाने वाले तथ्य सामने आए. पता चला कि उनके खातों में कई सालों से करोड़ों रुपये का लेनदेन हुआ है. विदेशों से भी उनके खातों में पैसा आ रहा था. पुलिस ने उनके कई बैंक खातों को सीज कर दिया है.
यह भी पढ़ें- जयपुर में भारी बारिश, आमेर महल की सालों पुरानी दीवार गिरी; हाथी की सवारी पर लगी पाबंदी