Rajasthan Politce: अक्सर पुलिस हिस्ट्रीशीटर या कुख्यात बदमाशों को पकड़ने के लिए हजारों-लाखों रुपए का इनाम घोषित करती है. क्या कभी आपने सुना है कि किसी वांटेड अपराधी पर चवन्नी यानी 25 पैसे का इनाम हो. सुनने में थोड़ा अजीब है, लेकिन यह हकीकत है. मामला है भरतपुर (Bharatpur) का, जहां वांछित अपराधी खूबी राम पर 25 पैसे का इनाम घोषित किया गया है. बदमाश के लिए घोषित यह इनाम चर्चा का विषय बना हुआ है. संभवतः पहली बार किसी अपराधी पर इस तरह का इनाम घोषित किया गया है.
हत्या के प्रयास, मारपीट समेत 3 मामलों में अपराधी है बदमाश
जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने बताया कि लखनपुर थाना क्षेत्र स्थित गांव मई निवासी 48 वर्षीय खूबी राम जाट पर हत्या के प्रयास, मारपीट, गाली-गलौज, एससी-एसटी एक्ट जैसे मामले दर्ज है. बदमाश के खिलाफ दर्ज 3 मामलों में से एक केस इसी साल दर्ज किया गया. जांच में आरोप प्रमाण होने पर आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस ने कई बार दबिश दी, लेकिन वह पकड़ा नहीं जा सका. इसके बाद पुलिस मुख्यालय की सहमति लेकर एसपी ने इनाम घोषित किया.
पुलिस विभाग के इस कदम की हो रही प्रशंसा
इनाम घोषित होने के बाद यह पोस्टर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. हालांकि पुलिस की ओर से घोषित इनाम को लेकर अधिकारी कुछ ज्यादा नहीं बता रहे है. दूसरी ओर, पुलिस विभाग के इस कदम की लोग तारीफ कर रहे हैं. उनका मानना है कि ऐसे लोगों को बाहुबली की संज्ञा देने की बजाय चवन्नी छाप अपराधी कह कर इनके मनोबल को गिराने और आम जनमानस में आतंक को खत्म करने का यह प्रयास सराहनीय है.
यह भी पढ़ेंः टोंक DM के सामने रो पड़ी महिलाएं, बोलीं- 'हमने पुलिसवालों को चाय पिलाई, लेकिन उन्होंने बच्चों को भी नहीं छोड़ा'