
Sikar ATM Loot News: राजस्थान में बदमाशों के हौंसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं. लगता है जैसे अपराधियों में पुलिस और प्रशासन का डर ही खत्म हो गया हो. प्रदेश में बदमाश अब खुलेआम लुटपाट करने से भी नहीं कतरा रहे हैं. ऐसा ही एक मामला प्रदेश के सीकर जिले से सामने आया हैं. जहां खाटूश्यामजी थाना क्षेत्र के बाय गांव में चोर SBI बैंक का एटीएम मशीन सहित उखाड़ कर लें गये. जिस एटीएम को बदमाश उखाड़ गए थे, जानकारी के अनुसार उसमें करीब 14 लाख रुपए का केस रखा हुआ था.
CCTV कैमरों का DVR भी ले गए चोर
आपको बता दें कि इस वारदात को बदमाशों ने पूरी योजना बनाकर अंजाम दिया था. उन्होंने सबसे पहले ATM के सामने अपनी गाड़ी को लगाया इसके बाद कुछ लोगों ने अंदर जाकर मशीन को उखाड़ा और उसे गाड़ी में रखकर वह फरार हो गए. वह इतने चालक थे कि जाते समय ATM में लगे हुए CCTV कैमरों का DVR भी उखाड़ कर ले गए.

घटना की जांच में जुटी पुलिस.
ATM में रखे थे करीब 14 लाख रुपये
घटना के बाद पुलिस को जानकारी मिलते ही खाटूश्यामजी थानाधिकारी पवन चौबे और सदर थानाधिकारी कैलाशचंद्र टीम के साथ मौके पर पहुंचे. इसके बाद दोनों टीमों ने मौके का मुआयना किया और मामले की जांच में जुट गए. इस जांच में पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है.

उखड़ी हुई ATM मशीन.
इसके साथ वारदात के रास्ते के CCTV कैमरे भी खंगाल रहे हैं. थानाधिकारी पवन चौबे ने बताया कि SBI बैंक के प्रबंधक जोगेन्द्र कुमार ने एटीएम में करीब 14 लाख रुपए की राशी होना बताया है. पुलिस सभी एंगल इस घटना की जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें -
Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.