
Rajasthan News: राजस्थान में अपराधी बेखौफ हो गए हैं, उनके अंदर से पुलिस का डर खत्म हो चुका है. प्रदेश में बदमाश अब पुलिस के सामने भी अपराध करने से नहीं कतरा रहे हैं. ऐसा ही एक मामला प्रदेश के उदयपुर जिले से सामने आया है. जहां शहर के मुख्य मार्गों पर चल रहे लोगों की जान पर बन आई. क्योंकि एक कार तेज रफ्तार कार सड़क दौड़ रही थी. जिसके टायर में एक स्कूटी फंसी हुई थी. इस घटना में सबसे बड़ी बात यह है कि आरोपी पुलिस को देखकर भी नहीं रुका और जब पुलिस के जवानों ने उसको रोकने की कोशिश की तो उसने पुलिस ऊपर ही गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया.
डेढ़ किलोमीटर घसीटता रहा स्कूटी
आरोपी करीबन डेढ़ किलोमीटर तक अपनी कार से स्कूटी को घसीटता रहा. इस दौरान उसने कुछ वाहनों को टक्कर भी मारी. कुछ दूर जाने के बाद स्कूटी कार के टायर से छूट गई. लेकिन इसके बाद भी आरोपी नहीं रुका और कार को भगाकर ले गया. इस पूरे मामले की हाथीपोल पुलिस जांच कर रही है.

कार से बचकर उसके पीछे भागता हुआ पुलिस का जवान.
कलेक्ट्रेट से शुरू हुआ घटनाक्रम
मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि कार चालक देहली गेट की तरफ से आ रहा था और स्कूटी चालक कलेक्ट्रेट कट से मुख्य मार्ग पर आ रहा था. इस बीच दोनों के बीच टक्कर हो गई और टक्कर होने पर स्कूटी कार के टायर के नीचे ही फंस गई. इसके बाद कार चालक ने कार को रोकने के बजाए आगे बढ़ा दी और घसीटता गया. जिसमें वह स्कूटी को कलेक्ट्रेट से होते हुए कोर्ट चौराहा, चेतक सर्कल और उसके बाद हाथीपोल की तरफ ले गया.
कार छोड़कर भागा चालक
यह पूरा रास्ता उदयपुर के सबसे व्यस्ततम बाजार में से एक है. कार चालक ने स्कूटी को हाथीपोल थाने के सामने खड़ी बाइक से टक्कर मारी जिसमें स्कूटी वहीं छूट गई. वहीं स्कूटी छूटने के बाद भी कार सवार आरोपी रुका नहीं और अपनी गाड़ी को हाथीपोल चौराहे से होते हुए मुख्य बापू बाजार की तरफ ले गया और वहीं पास के एक जगह में कार छोड़कर भाग गया. इस पूरी घटना में सभी रास्तों पर जा रहे लोग सहम गए.
पुलिस दर्ज कर रही मुकदमा
यह पूरा घटनाक्रम शहर के हाथीपोल थाना सर्कल के अंतर्गत हुआ है. जिसको लेकर हाथीपोल थानाधिकारी आदर्श कुमार ने बताया कि मामले की जांच चल रही है. जिसमें आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की प्रोसेस जारी है.