Rajasthan News: राजस्थान के उदयपुर में विदेशी (थाईलैंड) महिला को गोली मारने के मामले में उदयपुर पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. मामले में उदयपुर की सुखेर पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल ने बताया कि इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य के आधार पर पता चला, महिला एस्कॉर्ट सर्विस से जुड़ी हुई थी, जिसकी आरोपी ध्रुव नामक युवक से काफी लंबे समय से पहचान थी. ध्रुव ने उसे सुखेर थाना क्षेत्र स्थिति होटल में बुलाया और उसके साथ में अन्य तीन युवक भी थे.
अस्पताल में छोड़ गए थे महिला को आरोपी
इसके बाद सभी मिलकर शराब पार्टी कर रहे थे. इसी दौरान आरोपी राहुल गुर्जर ने महिला के साथ छेड़छाड़ की. इसको लेकर महिला ने राहुल को काटा और नाखून से वार किया. इस हरकत से राहुल गुस्से में आया और उसने महिला को गोली मार दी. इसके बाद सभी डर गए और महिला को कार से उपचार के लिए निजी हॉस्पिटल लेकर आए और बीच इलाज में ही छोड़कर भाग गए. मामले को पुलिस ने गंभीरता से लिया और इसमें उदयपुर निवासी अक्षय खूबचंदानी, उदयपुर निवासी ध्रुव सुहालका और उदयपुर के ही महिमा चौधरी को गिरफ्तार किया है. गोली मारने वाला आरोपी राहुल गुर्जर सिरोही के स्वरूपगंज थाने का हिस्ट्रीशीटर भी है.
पुलिस प्रशासन में मच गया था हड़कंप
दरअसल उदयपुर आई थाईलैंड निवासी मिस थाई थेम चुक को शनिवार आधी रात को गोली मार दी गई थी. उसके बाद उदयपुर के पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया था. पुलिस पूरे दिन जांच पड़ताल में लगी रही. लंबी जद्दोजहद के बाद आखिरकार पुलिस उस होटल तक पहुंच गई जहां लड़की को गोली मारी गई थी. इसके बाद पुलिस के कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
यह भी पढ़ें- पति ट्रक लेकर गया पानीपत, भांजे के साथ देर रात कमरे में पहुंची महिला; सुबह फंदे से दोनों लटके मिले