
Sirohi Viral video: राजस्थान के सिरोही जिले के आबूरोड शहर में बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि वे अब पुलिसकर्मियों पर भी हमला करने से नहीं चूक रहे हैं. दीपावली की ड्यूटी के दौरान, सिटी पुलिस चौकी के कांस्टेबल ओमप्रकाश पर चार बदमाशों ने चाकू से जानलेवा हमला कर दिया. हालांकि, गनीमत रही कि हमले में कांस्टेबल को मामूली चोटें आईं. पुलिस ने चारों हमलावर बदमाशों को हिरासत में ले लिया है और उनसे गहनता से पूछताछ की जा रही है.
चार युवकों ने चाकू से किया जानलेवा हमला
घटना आबू रोड में रेलवे स्टेशन रोड के पास हुई. दिवाली के दिन ड्यूटी पर तैनात कांस्टेबल ओमप्रकाश ने सड़क के बीचोंबीच खड़े चार युवकों को हटने को कहा, जिस पर वे भड़क गए और बदसलूकी करने लगे। कांस्टेबल ने उन्हें चेतावनी दी और आगे बढ़ गए.
बीच सड़क से हटने पर भड़के थे युवक
इतने में अचानक रेलवे स्टेशन रोड के पास बस स्टैंड पर उन्हीं में से एक ने दौड़कर कांस्टेबल ओमप्रकाश पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया. हमले में कांस्टेबल घायल हो गया. यह पूरी घटना बस स्टैंड पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसकी मदद से पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए चारों हमलावर आरोपियों को हिरासत में ले लिया.
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने बताया कि पकड़े गए सभी आरोपी आबूरोड के डेयरी गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं. पुलिस अब इन चारों आरोपियों से पूछताछ कर रही है और मामले की गहन जांच में जुटी है.
यह भी पढ़ें: Rajasthan: दिवाली की रात तेज रफ्तार का कहर, दो बाइकों की भिड़ंत में 3 की दर्दनाक मौत; माता-पिता ने खोया घर का चिराग
यह भी पढ़ें: Rajasthan: दिवाली की रात तेज रफ्तार का कहर, दो बाइकों की भिड़ंत में 3 की दर्दनाक मौत; माता-पिता ने खोया घर का चिराग