Akshay Kumar In Lake City: बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार गुरूवार को लेक सिटी उदयपुर पहुंचे. एयरपोर्ट से निकलते हुए खिलाड़ी कुमार का उनके प्रशसकों ने जोरदार स्वागत किया. अक्षय यहां अपनी नई फिल्म 'खेल-खेल में' की शूटिंग के लिए पहुंचे हैं. अक्षय की फिल्म की शूटिंग उदयपुर के किस हिस्से में होगी अभी तक इसका खुलासा नहीं किया गया है.
रिपोर्ट के मुताबिक अभिनेता अक्षय कुमार गुरूवार सुबह उदयपुर के महाराणा प्रताप एयरपोर्ट से निकलते हुए देखे गए. जैसी ही फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार बाहर आए तो उनके फैंस का जमावडा लग गया. हाथों में गुलदस्ता लिए फैन्स ने उनका स्वागत किया.अक्षय कुमार ने भी अपने प्रशंसकों को निराश नहीं किया और हाथ हिलाकर उनका अभिवादन किया.
अक्षय कुमार की नई फिल्म 'खेल खेल में' 2016 में रिलीज हुई इटालियन कॉमेडी फिल्म 'परफेक्ट स्ट्रैंजर्स' की हिंदी रीमेक है. इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ एक्ट्रेस तापसी पन्नू और वाणी कपूर भी हैं. इस फिल्म में फिल्म अभिनेता फरदीन खान कम बैक कर रहे हैं. मल्टीस्टारर फिल्म 'खेल-खेल में' आदित्य सील और एमी विर्क भी होंगे.
ये भी पढ़ें-नायक से खलनायक बन गए अर्जुन कपूर, निर्देशक रोहित शेट्टी की सिंघम अगेन में दिखेगा जलवा