विज्ञापन
This Article is From Nov 21, 2023

राजकुमार हिरानी की पहली फ्लॉप फिल्म हो सकती है 'डंकी', शाहरुख ने ठुकरा दी थी ऐसी एक स्क्रिप्ट, लेकिन...

यह सच है कि निर्देशक राजकुमार हिरानी की फिल्म निर्माण की कला और ट्रीटमेंट उन्हें इंडस्ट्री के अन्य फिल्म निर्माताओं से अलग बनाती है, लेकिन फिल्म डंकी की कहानी की रिलीज हो चुकी पुरानी कई फिल्मों से समानता और एकरूपता ने इसकी सफलता पर सवालिया निशान लगा दिए हैं. दावा तो यहां तक किया जा रहा है कि हिरानी ने डंकी की स्क्रिप्ट मुन्नाभाई फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म 'मुन्नाभाई चले अमेरिका' के लिए लिखी थी, लेकिन वह फिल्म डिब्बाबंद हो गई.

राजकुमार हिरानी की पहली फ्लॉप फिल्म हो सकती है 'डंकी', शाहरुख ने ठुकरा दी थी ऐसी एक स्क्रिप्ट, लेकिन...
फिल्म डंकी का पोस्टर

बॉलीवुड के सबसे सफल फिल्म डायरेक्टर में शुमार राजकुमार हिरानी की अगली फिल्म 'डंकी' इस क्रिसमस पर थियेटर में रिलीज होने जा रही है, लेकिन आशंका जताई जा रही है कि हिरानी की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखाने में असफल हो सकती है. हालांकि बैक टू बैक 5 सुपरहिट फिल्म बना चुके डायरेक्टर राजकुमार हिरानी की फिल्में न केवल बॉक्स ऑफिस पर करिश्मा करती हैं, बल्कि दर्शकों को दिलों पर राज करती हैं. 

गौरतलब है राजकुमार हिरानी के निर्देशन में सजी उनकी पिछली फिल्म 'संजू' ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड कमाई की थी. अभिनेता संजय दत्त की बॉयोपिक फिल्म संजू में मुख्य भूमिका अभिनेता रणबीर कपूर ने निभाई थी. इस फिल्म में रणबीर की अपोजिट दीया मिर्जा और अनुष्का शर्मा नजर आईं थी. इससे पहले राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी फिल्म 'मुन्नाभाई एमबीबीएस', 'लगे रहो मुन्नाभाई', 'थ्री इडियट्स' और 'पीके' ब्लाकबस्टर रहीं थीं. 

Latest and Breaking News on NDTV

 
हिरानी निर्देशित नई फिल्म डंकी में अभिनेता शाहरूख खान हीरो हैं, जबकि उनके अपोजिट पहली बार एक्ट्रेस तापसी पन्नू कास्ट की गई हैं. वहीं, फिल्म डंकी में शाहरूख के साथ अन्य सहायक कलाकारों में विक्की कौशल, विक्रम कोचर और बोमन ईरानी शामिल है. फिल्म की कहानी कबूतरबाजी पर आधारित है, जो अवैध तरीके से पंजाब से कनाडा और अमेरिका जाने वाले युवाओं पर केंद्रित हैं.

उल्लेखनीय है ऐसे विषय पर पंजाबी भाषा में कई फिल्में बन चुकी है. यही नहीं, कोरियाग्राफर टर्न फिल्म डायरेक्टर फराह के निर्देशन में बनीं फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' की कहानी भी पहले इसी सब्जेक्ट पर बेस्ड थी, लेकिन हैप्पी न्यू ईयर में लीड की भूमिका निभाने वाले शाहरूख खान ने तब इस कहानी को बेकार बताते हुए उसका हिस्सा बनने से इनकार कर दिया था.

Latest and Breaking News on NDTV

आपको ताज्जुब होगा कि वर्ष 2014 में रिलीज हुई सुपर हिट फिल्म हैप्पी न्यू ईयर में शाहरूख इसी शर्त में काम करने पर राजी हुए थे कि फिल्म की कहानी में बदलाव किया जाए वरना वह काम नहीं करेंगे. शाहरूख के इनकार के बाद मजबूरन फिल्म की डायरेक्टर फराह खान को हैप्पी न्यू ईयर की कहानी में बदलाव करना पड़ा.फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कामयाब रही और 150 करोड़ की बजट वाली हैप्पी न्यू ईयर ने 400 करोड़ से ऊपर की कमाई की थी. 

अब खुद डायरेक्टर फराह खान ने इसका खुलासा किया है. फिल्म डंकी का टीजर देखने के बाद एक इंटरव्यू में डायरेक्टर फराह खान ने खुलासा करते हुए बताया कि उन्होंने ऐसी ही मिलती-जुलती कहानी की स्क्रिप्ट शाहरूख को ऑफर की थी, लेकिन तब शाहरूख ने फिल्म में काम करने से इनकार कर दिया था. यह फिल्म कोई और नहीं, बल्कि हैप्पी न्यू ईयर थी.

फराह खान ने बताया कि उन्होंने हैप्पी न्यू ईयर का पहला वर्जन ऐसे चार लड़कों पर बेस्ड थी, जो अमेरिका जाना चाहते थे, जो कि फिल्म डंकी की कहानी से हूबहू मिलती-जुलती है. फराह ने कहा कि उन्हें बहुत ही अजीब लग रहा है कि शाहरूख खान इस फिल्म में काम कर रहे हैं, जिसे उन्होंने पहले करने से बिल्कुल मना कर दिया था.

Latest and Breaking News on NDTV

यह सच है कि निर्देशक राजकुमार हिरानी की फिल्म निर्माण की कला और ट्रीटमेंट उन्हें इंडस्ट्री के अन्य फिल्म निर्माताओं से अलग बनाती है, लेकिन फिल्म डंकी की कहानी की रिलीज हो चुकी पुरानी कई फिल्मों से समानता और एकरूपता ने इसकी सफलता पर सवालिया निशान लगा दिए हैं. दावा तो यहां तक किया जा रहा है कि हिरानी ने डंकी की स्क्रिप्ट मुन्नाभाई फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म 'मुन्नाभाई चले अमेरिका' के लिए लिखी थी, लेकिन वह फिल्म डिब्बाबंद हो गई.

ये भी पढ़ें-ये हैंडसम स्टारकिड है बॉलीवुड का अगला बड़ा सुपरस्टार, PHOTOS देख हो जाएंगे दीवाने

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close