विज्ञापन

IIFA Utsavam 2024: रजनीकांत की 'जेलर' को मिला बेस्ट फिल्म अवार्ड, ऐश्वर्या-सामंथा भी बनीं विनर, चिरंजीवी ने जीता सबका दिल

IIFA Utsavam 2024 Winner List: अबू धाबी में IIFA उत्सव 2024 के मौके पर बॉलीवुड और साउथ के फिल्मी सितारे एक ही छत के नीचे नजर आए, जिसमें कई कलाकारों को अवॉर्ड दिए गए. यहां देखें पूरी लिस्ट

IIFA Utsavam 2024: रजनीकांत की 'जेलर' को मिला बेस्ट फिल्म अवार्ड, ऐश्वर्या-सामंथा भी बनीं विनर, चिरंजीवी ने जीता सबका दिल
iifa utsavam 2024

IIFA Utsavam 2024 Winner List: संयुक्त अरब अमीरात की राजधानी अबू धाबी (ABU Dhabi) में शुक्रवार को भारतीय सिनेमा के लिए काफी खुशी का दिन था. क्योंकि अबू धाबी में आईफा उत्सवम 2024 (IIFA Utsavam 2024) का आयोजन किया जा रहा था, जिसमें बॉलीवुड से लेकर साउथ एक्टर्स तक, सभी एक ही छत के नीचे नजर आए. आईफा उत्सवम 2024 के जरिए साउथ फिल्म उद्योग- तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ के सिनेमा जगत में योगदान के लिए इस पुरस्कार की शुरुआत की गई है. ताकि इससे दक्षिण के कलाकारों को भी दुनिया में पहचान मिल सके.

इस जश्न में साउथ इंडियन और बॉलीवुड के बड़े-बड़े सितारे एक साथ नजर आए. इस फंक्शन में बॉलीवुड के शहंशाह शाहरूख खान, विक्की कौशल और करण जौहर ने आईफा उत्सवम की मेजबानी करते हुए इस फंक्शन में चार चांद लगा दिए. तीन तक चले इस रंगारंग कार्यक्रम के बाद IIFA Utsavam 2024 की पूरी विनर लिस्ट सामने आ चुकी है . 

IIFA Utsavam 2024 की पूरी विनर लिस्ट

  • बेस्ट पिक्चर (तमिल): जेलर
  • बेस्ट एक्टर (तेलुगु): नानी (दसरा)
  • बेस्ट एक्टर (तमिल): विक्रम (पोन्नियिन सेलवन: II)
  • बेस्ट एक्ट्रेस (तमिल): ऐश्वर्या राय (पोन्नियिन सेलवन: II)
  • बेस्ट डायरेक्टर (तमिल): मणिरत्नम (पोन्नियिन सेलवन: II)
  • बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन (तमिल): एआर रहमान (पोन्नियिन सेलवन: II)
  • आउटस्टैंडिंग अचीवमेंट्स इन इंडियन सिनेमा: चिरंजीवी
  • भारतीय सिनेमा शानदार योगदान: प्रियदर्शन
  • वुमन ऑफ द ईयर इन इंडियन सिनेमा: सामंथा रुथ प्रभु
  • बेस्ट परफॉर्मेंस इन निगेटिव रोल (तमिल): एसजे सूर्या (मार्क एंटनी)
  • बेस्ट परफॉर्मेंस इन निगेटिव रोल (तेलुगु): शाइन टॉम चाको (दसरा)
  • बेस्ट परफॉर्मेंस इन निगेटिव रोल (मलयालम): अर्जुन राधाकृष्णन (कन्नूर स्क्वाड)
  • बेस्ट सपोर्टिंग रोल (पुरुष - तमिल): जयराम (पोन्नियिन सेलवन: II)
  • बेस्ट सपोर्टिंग रोल (महिला - तमिल): सहस्र श्री (चिथा)
  • गोल्डन लिगेसी अवार्ड: नंदमुरी बालकृष्ण
  • आउस्टैंडिंग एक्सीलेंस इन कन्नड़ सिनेमा: ऋषभ शेट्टी
  • बेस्ट डेब्यू (महिला - कन्नड़): आराधना राम (काटेरा)

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
देवरा- पार्ट 1 ने मचाया बॉक्स ऑफिस पर धमाल, एडवांस बुकिंग में कर ली 75 करोड़ की कमाई
IIFA Utsavam 2024: रजनीकांत की 'जेलर' को मिला बेस्ट फिल्म अवार्ड, ऐश्वर्या-सामंथा भी बनीं विनर, चिरंजीवी ने जीता सबका दिल
Karva Chauth Special 2023: Make reels like this this Karva Chauth, guaranteed to go viral!
Next Article
करवा चौथ स्पेशल 2023: इस करवा चौथ पर ऐसे बनाएं रील्स, वायरल होने की गारंटी!
Close