विज्ञापन
This Article is From Nov 09, 2023

'सिंघम अगेन' में दिखेगा करीना और दीपिका का एक्शन अवतार, पोस्टर में दिखा सुपर कॉप बेबो का जलवा

रोहित शेट्टी ने इंस्टाग्राम पर सिंघम अगेन का पोस्टर जारी किया है, जिसमें सिंघम रिटर्न्स में अजय देवगन की अपोजिट काम कर चुकीं करीना कपूर कॉप की भूमिका में नजर आ रही हैं. पोस्टर से साफ हो गया है कि सिंघम रिटर्न्स की ​​अवनि सिंघम सिंघम अगेन में कॉप की भूमिका में हैं. 

'सिंघम अगेन' में दिखेगा करीना और दीपिका का एक्शन अवतार, पोस्टर में दिखा सुपर कॉप बेबो का जलवा
सिंघम अगेन पोस्टर में करीना कपूर खान

बॉलीवुड निर्देशक रोहित शेट्टी सिंघम फ्रेंचाइजी की अगली फिल्म 'सिंघम अगेन' दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए आने वाली है. रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनीं सिंघम फ्रेंचाइजी की दोनों पिछली फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बढ़िया बिजनेस करने में सफल रही हैं और उम्मीद की जा रही है कि इस फ्रेंचाइजी अगली फिल्म सिंगम अगेन भी दर्शकों को जरूर भाएगी.

रोहित शेट्टी ने इंस्टाग्राम पर सिंघम अगेन का पोस्टर जारी किया है, जिसमें सिंघम रिटर्न्स में अजय देवगन की अपोजिट काम कर चुकीं करीना कपूर कॉप की भूमिका में नजर आ रही हैं. पोस्टर से साफ हो गया है कि सिंघम रिटर्न्स की ​​अवनि सिंघम सिंघम अगेन में कॉप की भूमिका में हैं. 

रोहित शेट्टी ने सिंघम अगेन ने इंस्टाग्राम पर फिल्म का पहला लुक शेयर किया और कहा कि मैं इसके बारे में कुछ नहीं कह सकता. इसके तुरंत बाद करीना ने रोहित शेट्टी की पोस्ट को दोबारा पोस्ट किया और लिखा, "अब समय आ गया है...कॉप कविता सिंघमअगेन के साथ फिर से फोर्स में शामिल होने का".

पोस्ट पर रोहित शेट्टी ने कैप्शन में लिखा है, "सिंघम की स्ट्रेंथ से मिले. अवनि बाजीराव सिंघम...हमने पहली बार 2007 में एक साथ काम किया था...अब तक 3 ब्लॉकबस्टर. गोलमाल रिटर्न्स, गोलमाल 3, सिंघम रिटर्न्स". उन्होंने आगे कहा, "और अब अपने चौथे प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं...सिंघम अगेन...16 साल लंबा साथ. कुछ भी नहीं बदला है, बेबो अब भी वैसी ही हैं, सिंपल, प्यारी और मेहनती".

गौरतलब है दीपिका पादुकोण, रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स में पहले ही शामिल हो चुकी हैं. फिल्म से अपना फर्स्ट लुक शेयर करते हुए दीपिका ने लिखा, "पेश है...शक्ति शेट्टी". दीपिका पहले भी रोहित शेट्टी के साथ चेन्नई एक्सप्रेस में काम चुकी हैं. हालांकि फिल्म सर्कस में दीपिका ने एक गाने में कैमियो भी कर चुकी हैं.

सिंघम अगेन में एक्शन अभिनेता टाइगर श्रॉफ सिंघम अगेन टीम में कास्ट किया गया है. यह बात टाइगर श्रॉप ने इंस्टाग्राम पर बताई. सिंघम में टाइगर ने "एसीपी सत्या ड्यूटी पर रिपोर्टिंग सिंघम सर. सिंघम अगेन." लिखकर अपने किरदार से अपने चाहने वालों को रूबरू कराया.

2021 की फिल्म सूर्यवंशी रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स की चौथी फिल्म थी. रणवीर सिंह ने 2018 की फिल्म सिम्बा में एक पुलिस अधिकारी का रोल किया था. जबकि अजय देवगन ने पुलिस सीरीज सिंघम में काम किया. सूर्यवंशी में, अक्षय ने वीर सूर्यवंशी का लीड रोल किया था.

अक्षय ने एक कैरेक्टर जिसे 2018 की फिल्म सिम्बा में एक कैमियो में एक ATS अफसर का रोल किया था. इस बीच रोहित शेट्टी के आने वाले प्रोजेक्ट्स भारतीय पुलिस बल भी पुलिस यूनिवर्स का भी अक्षय कुमार एक हिस्सा है. इसमें शिल्पा शेट्टी और विवेक ओबेरॉय के साथ सिद्धार्थ मल्होत्रा लीड रोल में होंगे.

ये भी पढ़ें-पाली पहुंचे बॉलीवुड अभिनेता अनिल कपूर, 750 सीढ़ियां चढ़कर महादेव मंदिर में की पूजा-अर्चना

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close