Kaun Banega Crorepati: राजस्थान के बांसवाड़ा के निवासी अमित उपाध्याय के 9 वर्षीय बेटे पार्थ उपाध्याय ने टेलीविजन के मशहूर शो कौन बनेगा करोड़पति में जाकर बांसवाड़ा का नाम रोशन किया है. पार्थ के पिता अमित उपाध्याय बांसवाड़ा के जाने-माने अधिवक्ता कृष्णकांत उपाध्याय के बेटे हैं और पार्थ उनका पौत्र है. अमित उपाध्याय अधिवक्ता है व उनकी पत्नी गरिमा उपाध्याय फिलहाल इंदौर में बेटे पार्थ के साथ रह रहे हैं.
13 व 14 को शो का होगा प्रसारण
9 वर्षीय पार्थ उपाध्याय का कौन बनेगा करोड़पति में चयन ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के माध्यम से हुआ. कौन बनेगा करोड़पति जूनियर नाम से आने वाले शो में छोटे बच्चों को आमंत्रित किया गया था. चयन के बाद अपने माता पिता के साथ मुंबई पहुंचे पार्थ ने कौन बनेगा करोड़पति के पहले राउंड फास्टेस्ट फिंगर फस्ट में सबसे तेज जवाब देकर अमिताभ बच्चन के साथ हॉट सीट शेयर की. इसके बाद खेलते हुए उसने सवालों के जवाब दिए.
कौन बनेगा करोड़पति के इस एपिसोड का प्रसारण 13 व 14 नवंबर को होगा. पार्थ के पिता अमित उपाध्याय ने बताया कि उनके परिवार के लिए व बाँसवाड़ा के लिए यह गौरव का विषय है कि उनका बेटा कौन बनेगा करोड़पति में चयनित हुआ. पार्थ की मां गरिमा ने बेटे के चयन प्रक्रिया की पूरी जानकारी दी. वहीं पार्थ ने भी कौन बनेगा करोड़पति में सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के साथ हॉट सीट शेयर करने पर अपने अनुभव बताएं.
सुंदरकांड और युद्ध कांड का क्लब वर्णन सुनाया
इस दौरान पार्थ ने कौन बनेगा करोड़पति के सेट पर अमिताभ बच्चन को रामायण के सुंदरकांड और युद्ध कांड का क्लब वर्णन सुना कर खूब तालियां और वाहवाही लूटी. पार्थ के क्लब मिक्स को सुनक वहां पर मौजूद लोग देखते रह गए. बाद में अमिताभ बच्चन ने भी पार्थ की ताली बजाकर शाबाशी दी. बता दें कि इससे पहले सवाई माधोपुर के एंडा गांव की नरेशी मीणा ने केबीसी 16 में बिग बी के सामने हॉट सीट तक पहुंचीं और कौन बनेगा करोड़पति में 50 लाख रुपए जीता था.
यह भी पढ़ें- KBC 16 में 50 लाख जीतने वाली सवाई माधोपुर की बेटी का पहला इंटरव्यू, कहा- RAS परीक्षा छोड़कर गई थी खेलने