विज्ञापन

Shehnaaz Gill अब किससे करती हैं प्यार? Mind Reader ने चेहरा पढ़कर खोले दिल के राज

Shehnaaz Gill News: शहनाज गिल आज बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक जाना-माना चेहरा हैं. हाल ही में एक पार्टी में एक माइंड रीडर से मुलाकात हुई और उनके दिल की बात जानी. और बताया कि अब उनके दिन पर कौन राज करता है.

Shehnaaz Gill अब किससे करती हैं प्यार? Mind Reader ने चेहरा पढ़कर खोले दिल के राज
शहनाज गिल

Shehnaaz Gill and Sidharth Shukla: शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला का रिश्ता टेलीविजन के इतिहास में सबसे यादगार जोड़ियों में से एक रहा है. दोनों की केमिस्ट्री और प्यार ने लाखों दिलों को जीत लिया था. संजीदा सिद्धार्थ और चुलबुली शहनाज की जोडी को देखते ही फैंस हमेशा इनके साथ रहने की दुआएं मांगते थे. लेकिन अचानक 2021 में सिद्धार्थ के दुनिया से अलविदा कह जाने से  केवल शहनाज ही नहीं टूटी थी बल्कि उनके लाखों फैंस को गहरा सदमा पहुंचा था. आज भी उस दर्द की टीस को शहनाज अपनी मुस्कान के पीछे छुपाने की नाकामयाब कोशिश करती रहती है, लेकिन कहते है ना अपनों के जाने का दुख भूलना बेहद ही मुश्किल होता है , ऐसा ही कुछ नजारा हाल ही में एक पार्टी के दौरान देखने को मिला है. 

क्या शहनाज आज भी सिद्धार्थ को याद करती हैं? 

यह सवाल हर उस शख्स के मन में होता है जिसने सिडनाज की जोड़ी को बेहद पसंद किया है. हाल ही में, एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें एक माइंड रीडर शहनाज से बात कर रही हैं. इस वीडियो में  शहनाज ने एक बार फिर सिद्धार्थ के प्रति अपने प्यार को जाहिर किया है कि किस तरह वह आज भी उसकी याद को लेकर चल रही है. 

माइंड रीडर ने क्या कहा?

माइंड रीडर ने शहनाज से किसी ऐसे शख्स को इमेजिन करने के लिए कहा जिसे उन्होंने प्यार किया है, प्यार करती हैं और प्यार करती रहेंगी. शहनाज की भावनाओं को पढ़ते हुए माइंड रीडर ने सिद्धार्थ शुक्ला का नाम लिया और  इस बात पर शहनाज ने भी हामी भर दी. यह वीडियो देखकर फैंस भावुक हो गए और वह एक बार फिर से सिडनाज की यादों में खो गए.

शहनाज के लिए एक मुश्किल दौर

सिद्धार्थ की मौत  के बाद शहनाज के लिए लाइफ को इमेजिन करना  काफी मुश्किल हो गया था. क्योंकि वह हमेशा उसके साथ साए की तरह रहती थी. उन्होंने खुद को इस गम से उबारने में काफी समय लगाया. आज वह काफी मजबूत हो चुकी हैं और अपने करियर पर ध्यान दे रही हैं.लेकिन  सिद्धार्थ के लिए उनका प्यार हमेशा उनके साथ है हमेशा रहेगा.

बिग बॉस 13' में हुई थी दोनों की मुलाकात

शहनाज गिल और Sidharth Shukla की पहली मुलाकात, सलमान खान के रिएलिटी शो 'बिग बॉस 13' में हुई थी. वहीं से  दोनों की दोस्ती गहरी होती चली गई. शहनाज के दिल में सिद्धार्थ के लिए वही से प्यार बढ़ने लगा था. वह हमेशा यही कहती थी. 'तू मेरा और मेरा ही रहेगा'.  इनकी प्यार भरी नोंक-झोंक ऑडियंस को बहुत पसंद आई और वे इन्हें प्यार से 'सिडनाज' कहकर बुलाने लगे. शो के खत्म होने के बाद दोनों म्यूजिक वीडियो में भी साथ नजर आए. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जब 2 सितंबर 2021 को सिद्धार्थ शुक्ला को हार्ट अटैक पड़ा था, उस समय भी शहनाज उनके साथ ही थीं.

यह भी पढ़ें: Box Office Collection : 'पुष्पा 2' की कमाई पर किंग खान की इस फिल्म ने लगाया ब्रेक, महज 7 दिन में तोड़ा अल्लू अर्जुन का रिकॉर्ड

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close