विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Aug 02, 2023

हनुमानगढ़ : कांग्रेस के अपने ही पार्षदों ने खोला मोर्चा, लगाए भ्रष्टाचार और भेदभाव के आरोप

जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुरेंद्र दादरी ने बताया कि पीलीबंगा के कांग्रेसी पार्षदों ने उन्हें एक पत्र सौंपा है, जिसको लेकर जल्दी ही पालिका अध्यक्ष व असंतुष्ट पार्षदों के बीच की बात को वार्ता कर सुलझा लेंगे. यह पार्टी का अंदरूनी मामला है.

Read Time: 3 min
हनुमानगढ़ : कांग्रेस के अपने ही पार्षदों ने खोला मोर्चा, लगाए भ्रष्टाचार और भेदभाव के आरोप

जिले में भ्रष्टाचार और मनमाना रवैया अपनाने के आरोप लगाते हुए कांग्रेसी पार्षदों ने कांग्रेस के ही पालिकाध्यक्ष के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. पीलीबंगा पालिका अध्यक्ष सुखचैन सिंह रमाणा की कार्यप्रणाली से नाराज सता पक्ष के कांग्रेस 10 पार्षदों ने कांग्रेस जिला अध्यक्ष को पत्र सौंप पालिकाध्यक्ष सुखचैन सिंह रमाणा पर करोड़ों के भ्रष्टाचार, मनमाना रवैया अपनाने और विकास कार्य नहीं करवाने के आरोप लगाए, इसी के साथ पार्षदों ने पालिकाध्यक्ष पर बिजली के कार्यों में करोड़ों रुपए की गड़बड़ी करने और उनके वार्डों में सफाई तक नहीं करवाने के आरोप लगाते हुए पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने की बात पत्र में लिखी.जबकि पालिका में भी कांग्रेस का बोर्ड है और प्रदेश में भी कांग्रेस की ही सरकार है.

असंतुष्ट पार्षदों ने मांग पत्र पर कार्यवाई नहीं होने पर 7 अगस्त से कस्बे में विभिन्न सामाजिक और व्यापारिक संगठनों के सहयोग से पालिका प्रशासन के विरुद्ध आंदोलन की घोषणा करने की बात जिलाध्यक्ष को कही. जिला अध्यक्ष सुरेंद्र दादरी से पार्षद पूनम महंत, शारदा पुनिया, कृष्णा कुमारी, कृष्णा कसवा, तोजेंद्र सिंह, जगतार सिंह, लक्ष्मण गोयल, रविंद्र कौर, रविंद्र मांझू, मनोनीत पार्षद राजकुमार शर्मा ने मुलाकात की.

जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुरेंद्र दादरी ने बताया कि पीलीबंगा के कांग्रेसी पार्षदों ने उन्हें एक पत्र सौंपा है, जिसको लेकर जल्दी ही पालिका अध्यक्ष व असंतुष्ट पार्षदों के बीच की बात को वार्ता कर सुलझा लेंगे. यह पार्टी का अंदरूनी मामला है.

ये है असंतुष्ट पार्षदों की मांग

7 दिन में साधारण सभा की बैठक बुलाने, बिजली कार्यों के लिए लगाई गई कोटेशंस, वर्क आर्डर और बिलों की प्रमाणित कॉपी, बिजली उपकरणों और पोल शिफ्टिंग करने के लिए वार्ड वार पोल शिफ्ट करने की सूचना, वार्ड 4 की कॉलोनी को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने, कई वार्डों में गंदे पानी की निकासी के काम को अधूरा छोड़ने वाले ठेकेदार पर कार्रवाई, नालों की सिल्ट निकलवा बदहाल सफाई व्यवस्था दुरुस्त करवाने, निविदा में खुर्दबुर्द किए गए डीडी को बरामद कर निविदा निरस्त कर दोबारा लगाने, खुर्दबुर्द डीडी को बरामद कर गायब करने वाले पर मुकदमा दर्ज करवाने, पालिका कार्यालय से गायब फाइलों को बरामद कर एफआईआर दर्ज करवाने सहित कई मांग रखी.

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close