Health Tips: गर्मियों में नहीं होगी पानी की कमी, पिएं ये 3 जूस, डिहाइड्रेशन से रहेंगे कोसों दूर

Health News: शरीर को हाइड्रेट रखना बहुत जरूरी हो जाता है. और शरीर में पानी की कमी को दूर करने के लिए लगातार पेय पदार्थों का सेवन करते रहना चाहिए

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर

Summer Drink: गर्मी का मौसम आते ही शरीर में पानी की कमी और डिहाइड्रेशन की समस्या बढ़ने लगती है. जिसके कारण थकान, सुस्ती और चिड़चिड़ापन महसूस होने लगता है. ऐसे में इन सब से बचने के लिए शरीर को हाइड्रेट रखना बहुत जरूरी हो जाता है. और शरीर में पानी की कमी को दूर करने के लिए लगातार पेय पदार्थों का सेवन करते रहना चाहिए.

सिर्फ पानी पीना ही काफी नहीं होता 

शोध के अनुसार, शरीर को डिहाइड्रेशन से बचाने के लिए सिर्फ़ पानी ही काफ़ी नहीं है, बल्कि हेल्दी जूस भी आपके शरीर को हाइड्रेट रखते हैं. इनसे ज़रूरी पोषक तत्व भी मिलते हैं. इसलिए, गर्मियां आते ही कुछ ख़ास जूस शरीर को ठंडक पहुंचाने के साथ-साथ ऊर्जा देने के लिए भी उपयोगी बताए जाते हैं. तो आइए जानते हैं ऐसे तीन जूस के बारे में, जो इस भीषण गर्मी में आपको तरोताज़ा रखेंगे.

Advertisement

तरबूज का जूस

तरबूज में लगभग 92 प्रतिशत पानी होता है, जो इसे गर्मी में सबसे बेहतरीन हाइड्रेटिंग फल बनाता है. इसमें मौजूद इलेक्ट्रोलाइट्स और एंटीऑक्सीडेंट्स शरीर को न सिर्फ डिटॉक्सिफाई करते हैं बल्कि हाइड्रेशन लेवल को भी बनाए रखते हैं। ये शरीर में पानी की कमी को दूर करता है. पाचन तंत्र को दुरुस्त रखता है और एसिडिटी से राहत देता है.

Advertisement

नारियल पानी का जूस

गर्मी में नारियल पानी सबसे नेचुरल और हेल्दी ड्रिंक में से एक है। यह इलेक्ट्रोलाइट्स, मिनरल्स और विटामिन्स से भरपूर होता है. जब इसे नींबू के रस के साथ मिलाकर पिया जाता है, तो यह एक बेहतरीन एनर्जी बूस्टर ड्रिंक बन जाता है. यह शरीर में इलेक्ट्रोलाइट बैलेंस बनाए रखता है. 

Advertisement

खीरे और पूदीना का जूस

खीरा 96 प्रतिशत पानी से भरपूर होता है, जो शरीर को डिटॉक्स करता है और ठंडक प्रदान करता है. वहीं, पुदीना प्राकृतिक रूप से कूलिंग एजेंट का काम करता है, जिससे शरीर को अंदर से ठंडक मिलती है. खीरा शरीर में ताजगी बनाए रखता है और डिहाइड्रेशन से बचाता है. वजन घटाने में मदद करता है और पाचन तंत्र को मजबूत करता है. खीरे को छीलकर टुकड़ों में काट लें, उसमें पुदीने की पत्तियां, नींबू का रस और थोड़ा सा काला नमक डालकर ब्लेंड करें. इसे छानकर ठंडा करके पिएं.

यह भी पढ़ें: Eid 2025: पूर्व मंत्री राजेंद्र राठौड़ ने ईद की दी मुबारकबाद, कहा- चूरू की गंगा यमुना संस्कृति हमारी पहचान

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Topics mentioned in this article