आजकल हर कोई चाहता है कि उसकी स्किन ग्लोइंग और चमकदार बनें. इसके लिए मार्केट में कई तरह के केमिकल प्रोडक्ट मिलते हैं लेकिन इनमें पाया जाने वाला केमिकल को कई बार फायदे की जगह नुकसान भी पहुंचा सकता है. ऐसे में लोग नेचुरल चीजों को लगाना ज्यादा पसंद कर रहे हैं, क्योंकि इसके फायदे भी बहुत सारे होते हैं और यह त्वचा को किसी तरह का कोई नुकसान भी नहीं पहुंचाते. इसी तरह से एक नेचुरल प्रोडक्ट है बांस. जी हां, बांस का अर्क चेहरे के लिए किसी रामबाण से कम नहीं है. यह आपकी स्किन को बेहिसाब फायदे तो देता ही है. साथ ही इसे बेदाग और ग्लोइंग भी बनाता है. तो चलिए हम आपको बताते हैं बांस के अर्क से होने वाले फायदे और इस्तेमाल करने का तरीका.
बांस के अर्क के फायदे ( Benefits of Bamboo Extract)
1. बांस के अर्क में सिलिका ग्लाइकोसामिनोग्लाइकेन्स (जीएजी) पाया जाता है तो स्किन में निखार लाने में मदद करता है.
2. बांस का अर्क एंटी-बैक्टीरियल गुणों से भरपूर होता है, जो कील- मुंहासे को रोकने में मदद कर सकता है. ऑयली स्किन के लिए इसका इस्तेमाल बेहद लाभदायी होता है.
3. स्किन का क्लीन करने के लिए बांस का अर्क बहुत फायदेमंद होता है. इसमें क्लीनिंग एजेंट्स पाए जाते है, जो स्किन से धूल-मिट्टी को हटाने में मदद कर सकते हैं. इसलिए, जब बाहर से आने से बाद आप इसका इस्तेमाल क्लींजर के तौर पर कर सकते हैं.
4. बांस का अर्क सनस्क्रीन के तौर पर भी काम करता है और स्किन को यूवी किरणों से बचाने में भी मदद कर सकता है. इसमें अमीनो एसिड और फ्लेवोनोइड्स भी पाए जाते हैं, जो एंटीऑक्सीडेंट हैं और त्वचा को ऑक्सीडेटिव तनाव से बचाते हैं.
कैसे करें बांस के अर्क का इस्तेमाल
आपके अपने क्लीन्ज़र में थोड़ी मात्रा में बांस के अर्क का पाउडर मिलाकर रोजाना इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए क्लींजर को अपनी त्वचा में 45 से 60 सेकंड के लिए मालिश करें ताकि यह आपकी त्वचा को धीरे से इसे एक्सफोलिएट करे और सारे डर्ट को बाहर निकाल दें.
(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)