विज्ञापन

World Cancer Day 2025: राजस्थान में कैंसर मरीजों के लिए वरदान साबित हो रही आयुष्मान भारत योजना, फ्री में हो रहा इलाज

Cancer Day 2025: मुख्यमंत्री आरोग्य आयुष्मान योजना के तहत इलाज के लिए मरीजों से 1 रुपये भी नहीं लिया जाता. जबकि निजी अस्पतालों में इसी इलाज पर 10 से 15 लाख रुपये का खर्च आ सकता है, जिसे हर कोई वहन नहीं कर सकता.

World Cancer Day 2025: राजस्थान में कैंसर मरीजों के लिए वरदान साबित हो रही आयुष्मान भारत योजना, फ्री में हो रहा इलाज
वर्ल्ड कैंसर डे 2025.

Rajasthan News: हर साल दुनियाभर में 4 फरवरी को विश्व कैंसर दिवस (World Cancer Day) मनाया जाता है. इसका मकसद कैंसर के बारे में जागरूकता बढ़ाने के साथ इसकी रोकथाम, पहचान और इलाज को प्रोत्साहित करना है. वैसे तो कैंसर का इलाज काफी महंगा होता है, जिस कारण कई गरीब और मध्यमवर्गीय परिवार इसे वहन करने में असमर्थ होते हैं. लेकिन भारत में आयुष्मान योजना के तहत कैंसर का इलाज मुफ्त होता है, जिससे मरीजों के जीवन में नई उम्मीद जगी है.

कैंसर का इलाज

कैंसर का इलाज एक लंबी प्रक्रिया है जिसमें कीमोथेरेपी, सर्जरी और अन्य इलाज पर लाखों रुपये खर्च होते हैं. कई मरीजों को सर्जरी के बाद लंबे समय तक अस्पताल में भर्ती तक रहना पड़ता है, जिससे इलाज की लागत और बढ़ जाती है. लेकिल अब आयुष्मान आरोग्य योजना से इन समस्याओं का समाधान हो गया है. इस योजना के तहत कैंसर रोगियों के इलाज के लिए कोई फीस नहीं ली जाती है, जिससे मरीजों और उनके परिवारों पर वित्तीय दबाव कम हो गया है.

मुख्यमंत्री आरोग्य आयुष्मान योजना

इस योजना के बारे में बात करते हुए जोधपुर के ऑन्कोलॉजिस्ट जीवन राम विश्नोई ने बताया कि मुख्यमंत्री आरोग्य आयुष्मान योजना केंद्र सरकार और राजस्थान सरकार दोनों की संयुक्त योजना है. इससे मरीजों को काफी फायदा मिल रहा है. इस योजना के तहत मरीजों से कोई फीस नहीं ला जाती है. जबकि अगर वे निजी या कॉर्पोरेट अस्पतालों में इलाज कराते हैं तो 10 से 15 लाख रुपये का खर्च आ सकता है, जिसे वहन करना किसी भी मरीज के लिए मुश्किल हो सकता है. 

रोबोटिक सर्जरी और इलाज मुफ्त

विश्नोई ने आगे बताया, 'आयुष्मान योजना के तहत सभी प्रकार की सर्जरी जैसे रोबोटिक सर्जरी और महंगे इलाज मुफ्त प्रदान करते हैं. महंगे इम्प्लांट और ऑपरेशन किट की लागत, खासकर डिम्बग्रंथि के कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों में इस्तेमाल होने वाले इम्प्लांट और ऑपरेशन किट की लागत का भी इस योजना के तहत बीमा किया जाता है. इस योजना के माध्यम से मरीजों को मेट्रो शहरों में मिलने वाले महंगे इलाज की तुलना में पूरी तरह से मुफ्त इलाज मिल सकता है, जो उन गरीब मरीजों के लिए जीवनरक्षक साबित हो रहा है.'

'कैंसर का हर मरीज अलग है'

विश्व कैंसर दिवस की थीम पर बात करते हुए जीवन राम ने कहा कि इस बार की कैंसर थीम से पता चलता है कि हर मरीज अलग है. उसकी समस्याएँ, उसकी पृष्ठभूमि, सब कुछ अलग है. कैंसर का इलाज न केवल रोगी के शरीर को प्रभावित करता है, बल्कि उसके पूरे परिवार को भी प्रभावित करता है. इसलिए, केवल बीमारी को ठीक करने के बजाय रोगी और उसके परिवार की परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए इलाज करना चाहिए. मरीज के साथ सहानुभूति और समझ बनाए रखना बहुत जरूरी है. हम इस दिशा में काम कर रहे हैं और इसी तरह आगे बढ़ रहे हैं.

कैंसर मरीजों ने क्या कहा?

एक कैंसर मरीज ने कहा, '8-10 महीने पहले मुझे ब्रेस्ट कैंसर हुआ था. मैंने यहां इलाज कराया और ऑपरेशन सफल रहा. आयुष्मान योजना के तहत इलाज में कोई दिक्कत नहीं हुई और पैसों की भी दिक्कत नहीं हुई. यहां के डॉक्टरों और कर्मचारियों ने बहुत अच्छा सहयोग दिया और आज मैं ठीक महसूस कर रही हूं. मुझे विश्वास था कि यहां इलाज अच्छा होगा और यह योजना मुफ्त में इलाज प्रदान करती है. सरकार की इस योजना से मुझे बहुत फायदा हुआ है.'

'इलाज में घर बिक जाता...'

मरीज के परिवार के सदस्य नरेश मानो ने कहा, 'हमारे परिवार का सदस्य कैंसर से पीड़ित था और उसका ऑपरेशन आयुष्मान योजना के तहत किया गया था. इलाज मुफ़्त था और इससे हमें बहुत मदद मिली. हम गरीब लोग हैं, हमारे पास इलाज कराने के लिए पर्याप्त पैसे नहीं थे. अगर यह योजना नहीं होती तो हमारा घर बिक जाता और इलाज नहीं हो पाता. हम आयुष्मान भारत योजना के लिए नरेंद्र मोदी सरकार के आभारी हैं.'

ये भी पढ़ें:- एसीबी ट्रैप करवाने वाले युवक का पंखे से लटका मिला शव, हनुमानगढ़ पुलिस जांच में जुटी

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close