विज्ञापन
This Article is From Mar 07, 2024

हम अगले 10 साल में डिफेंस सेक्टर में बड़ा निवेश करने जा रहे: अदाणी डिफेंस एंड एयरोस्पेस के CEO आशीष राजवंशी

अदाणी डिफेंस एंड एयरोस्‍पेस के सीईओ आशीष राजवंशी ने एनडीटीवी डिफेंस समिट में बताया कि, 'हम मेक इन इंडिया के तहत हम एक अलग इको सिस्टम बनाने पर काम कर रहे हैं.'

हम अगले 10 साल में डिफेंस सेक्टर में बड़ा निवेश करने जा रहे: अदाणी डिफेंस एंड एयरोस्पेस के CEO आशीष राजवंशी
अदाणी डिफेंस एंड एरोस्‍पेस के CEO आशीष राजवंशी

देश की राजधानी दिल्ली में गुरुवार को आयोजित एनडीटीवी के इंटरनेशनल डिफेंस समिट (NDTV Defence Summit) में अदाणी डिफेंस एंड एरोस्‍पेस के सीईओ आशीष राजवंशी (Ashish Rajvanshi) ने कहा कि डिफेंस सेक्‍टर में भारत लंबे समय तक आयात पर ज्‍यादा निर्भर रहा है. लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने 'आत्‍मनिर्भर भारत' पर जोर दिया है. भारत इस समय विश्‍व की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्‍यवस्‍था है. पिछले पांच सालों में स्थिति बदली है. 

आशीष राजवंशी ने कहा, 'हम आत्मनिर्भर भारत के तहत सिर्फ डिफेंस सेक्टर पर ही फोकस नहीं कर रहे हैं. रक्षा की विरासत के लिए भारतीय कंपनियां एक साथ आई हैं. हम अगले 10 साल में डिफेंस सेक्टर में बड़ा निवेश करने जा रहे हैं. हम सिर्फ घरेलू उपभोग पर ध्यान केंद्रित नहीं कर रहे हैं. मेक इन इंडिया के तहत हम एक अलग इको सिस्टम बनाने पर काम कर रहे हैं. आत्मनिर्भर भारत ही हमारा लक्ष्य है. हम इसके लिए लगातार काम कर रहे हैं.'

उन्होंने आगे कहा, 'देश में पिछले 5 सालों में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के नेतृत्‍व में डिफेंस सेक्‍टर में आत्‍मनिर्भर भारत की दिशा में उठाए गए कदम के अच्‍छे परिणाम सामने आ रहे हैं. इस दौरान आपके डेडिकेडेट डिफेंस कॉरिडोर, डिफेंस सेक्‍टर में प्राइवेट कंपनियों को जगह, स्‍टार्टअप और एमएसएमई ने लोकल डिफेंस प्रोडक्‍शन को बढ़ाने में महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाई है.'

LIVE TV

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close