
Big Blow for Maharashtra Congress: भारत जोड़ो यात्रा के जरिए इंडिया एलायंस को मजबूत करने निकले पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का कारवां जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है, एलायंस के साथी ही नहीं, उनके अपने नेता भी पार्टी को अलविदा कह रहे हैं. इस कड़ी में अब पूर्व महाराष्ट्र सीएम अशोक चव्हाण का नाम शामिल हो गया है. सूत्रों की मानें तो चव्हाण ने भाजपा में शामिल होने का मन बना लिया है.
#WATCH | After resigning from Congress, Former Maharashtra CM Ashok Chavan says, "I have not had a word with a single MLA of Congress party..." pic.twitter.com/51SDAqfvTt
— ANI (@ANI) February 12, 2024
गौरतलब है पूर्व सीएम चव्हाण तीसरे कांग्रेसी नेता हैं, जिन्होंने पिछले एक महीने में कांग्रेस से इस्तीफा दिया है. पहला नाम मिलिंद देवड़ा है. देवड़ा ने कांग्रेस छोड़कर शिंदे गुट शिवसेना ज्वाइन कर लिया है. दूसरे कांग्रेस नेता बाबा जियाउद्दीन सिद्दीकी है. महाराष्ट्र कांग्रेस अल्पसंख्यक चेहरा और महाराष्ट्र सरकार में पूर्व मंत्री रहे सिद्दीकी ने भी हाल ही में पार्टी से इस्तीफा दे दिया है और अब फेहरिस्त में अशोक चव्हाण शामिल हो गए हैं.
उल्लेखनीय है मणिपुर से शुरू हुई भारत जोड़ो न्याय यात्रा के बाद टीएमसी चीफ और पश्चिम बंगाल सीएम ममता बनर्जी ने एलांयस से किनारा कर लिया. यात्रा थोड़ा आगे बढ़ी तो बिहार में खेला हो गया, नीतीश कुमार ने एनडीए में शामिल हो गए. यात्रा अभी दिल्ली पहुंचे नहीं थी कि आप संयोजक और दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने एलायंस का साथ छोड़ दिया है.
ये भी पढ़ें-General Elections 2024: पीएम मोदी ने संसद में दी 'मिशन 370' की गारंटी, बीजेपी ऐसे करेगी टारगेट एचीव?