Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली में विधानसभा चुनाव के प्रचार अभियान तेजी चल रहा है. शनिवार को चुनाव प्रचार के दौरान आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल पर हमला किया गया है. जानकारी के मुताबिक, केजरीवाल पर नई दिल्ली सीट पर चुनाव प्रचार के दौरान पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल की गाड़ी पर पत्थर फेंके गए. आप की ओर से दावा किया गया कि बीजेपी हार से बौखला गई, जिसकी वजह केजरीवाल पर ईंट-पत्थर से हमला कर उन्हें चोट पहुंचाने की कोशिश की गई ताकि वो प्रचार ना कर सकें.
ईंट-पत्थर से हमले का दावा
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर आप ने हमले का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "बीजेपी प्रत्याशी प्रवेश वर्मा के गुंडों ने चुनाव प्रचार करते वक्त अरविंद केजरीवाल पर ईंट-पत्थर से हमला किया. तबीजेपी वालों, तुम्हारे इस कायराना हमले से केजरीवाल जी डरने वाले नहीं हैं, दिल्ली की जनता तुम्हें इसका करारा जवाब देगी".
हार के डर से बौखलाई BJP, अपने गुंडों से करवाया अरविंद केजरीवाल जी पर हमला‼️
— AAP (@AamAadmiParty) January 18, 2025
BJP प्रत्याशी प्रवेश वर्मा के गुंडों ने चुनाव प्रचार करते वक्त अरविंद केजरीवाल जी पर ईंट-पत्थर से हमला कर उन्हें चोट पहुंचाने की कोशिश की ताकि वो प्रचार ना कर सकें।
बीजेपी वालों, तुम्हारे इस कायराना… pic.twitter.com/QcanvqX8fB
उधर केजरीवाल पर हमले के दावे के बाद बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा ने अरविंद केजरीवाल पर अपनी गाड़ी से 2 युवाओं को टक्कर मारने का आरोप लगाया है. उन्होंने एक्स पर लिखा कि सवाल पूछती जनता पर अरविंद केजरीवाल ने अपनी गाड़ी से दो युवाओं को टक्कर मार दी. दोनों को लेडी हार्डिंग हॉस्पिटल ले कर गए हैं. हार सामने देखकर लोगों की जान की क़ीमत ही भूल गए.
प्रवेश वर्मा का दावा- BJP कार्यकर्ता का पैर टूटा
उन्होंने न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में एक वीडियो दिखाते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल की गाड़ी बीजेपी के कार्यकर्ता को कुचलते हुए आगे बढ़ गई है. कार्यकर्ता (बीजेपी) का पैर टूट गया है और मैं उसका हालचाल जानने के लिए लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज जा रहा हूं. यह बेहद शर्मनाक है.
सवाल पूछती जनता पर @ArvindKejriwal ने अपनी गाड़ी से 2 युवाओं को मारी टक्कर ।दोनों को लेडी हार्डिंग हॉस्पिटल ले कर गए हैं । हार सामने देखकर लोगों की जान की क़ीमत ही भूल गए ।
— Parvesh Sahib Singh (@p_sahibsingh) January 18, 2025
मैं हॉस्पिटल जा रहा हूँ । pic.twitter.com/IntWoqMCDP
बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 05 फरवरी को वोट डाले जाएंगे, जबकि 08 फरवरी को दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे. पिछले साल हुए लोकसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन करने वाली कांग्रेस अकेले विधानसभा चुनाव के मैदान में है. दिल्ली में पिछले दो विधानसभा चुनाव में खाता न खोल पाने वाली कांग्रेस इस बार आम आदमी पार्टी पर सीधे हमलावर है.
यह भी पढ़ें- 'मेरा इस्तीफा अब भी जारी है', किरोड़ी लाल मीणा के बयान से राजस्थान में गरमाई सियासत