Rajasthan News: राजस्थान की नागौर लोकसभा सीट से सांसद हनुमान बेनीवाल (Hanuman Beniwal) की गुरुवार दोपहर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) से संसद में तीखी नोंकझोक हो गई. बात इतनी बढ़ गई थी कि मंत्री ने बेनीवाल को बाहर जाने और देख लेने की बात कह दी. इसके बाद इंडिया गठबंधन के नेताओं ने सदन में हंगामा शुरू कर दिया, जो कुछ देर तक चलता रहा. इसके बाद बेनीवाल ने बाहर आकर मीडिया से बातचीत की और रेल मंत्री के व्यवहार को लेकर कड़े शब्दों में उनकी निंदा की.
'प्रधानमंत्री ऐसे मंत्री को बर्खास्त करें'
बेनीवाल ने कहा, 'मैं रेल मंत्री का ध्यान राजस्थान की कुछ डिमांड की तरफ आकर्षित करना चाहता था. लेकिन उन्होंने मेरे साथ बहुत गलत व्यहार किया. मेरी तरह इशारे करके कहा कि आप बाहर जाइए, आपको देख लूंगा. उनका व्यवहार सासंदों के प्रति ठीक नहीं था. यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि जब से रेल मंत्रालय अश्विनी वैष्णव के हाथ में आया है, लगातार देश में ट्रेन दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं. आज ट्रेन में सफर करने वाले यात्री सो नहीं पाते हैं. उन्हें हमेशा ट्रेन एक्सीडेंट का डर लगा रहता है. मैंने यही मुद्दा उठाया था. ये मेरा अधिकार है. लेकिन उन्होंने मेरे साथ गलत व्यवहार किया. इसीलिए मैं प्रधानमंत्री से मांग करता हूं कि ऐसे मंत्री को बर्खास्त करें.'
'रेल मंत्री को रील मंत्री कह रहे लोग'
एक्स पर एक वीडियो शेयर करते हुए बेनीवाल ने कैप्शन में लिखा, 'पहले जब रेल की बात आती थी तो यात्री के जहन में सुरक्षा और भरोसे आता था. मगर अब लगातार देश में रेल हादसे हो रहे हैं, और रेल मंत्री अपनी जिम्मेदारी से मुंह मोड़ रहे हैं. अब आम आदमी यह पूछने लगा है कि जिस टिकट पर हैप्पी जर्नी रेलवे लिखता है, वाकई वो जनता की जर्नी हैप्पी चाहता भी है या नहीं? ट्रेन में सुरक्षित सफर को लेकर अब सवाल उठने लगे हैं. ट्रेन में यात्रा करने वाले लोग अपनी मंजिल तक सुरक्षित पहुंचेंगे या नहीं, कहीं ट्रेन हादसे का शिकार तो नहीं हो जाएगी ? ये चिंता आमजन को सताने लगी है. क्योंकि यात्रियों के लिए सुरक्षा कवच का वीडियो बनाने वाले मौजूदा रेल मंत्री के कार्यकाल में हर महीने 2 पैसेंजर ट्रेन और 1 मालगाड़ी पटरी से उतर जा रही है. ट्रेनों के बढ़ते हादसों के बाद देश के लोगो में सिस्टम के खिलाफ रोष व्याप्त है, सोशल मीडिया पर रेल मंत्री को रील मंत्री कहा जा रहा है!'
सदन में कैसे शुरू हुआ था विवाद?
यह विवाद उस वक्त शुरू हुआ जब रेल मंत्री लोको पायलट को लेकर बनाई गई व्यवस्था और रेलवे में किए जा रहे सुधार के बारे में सदन को बता रहे थे. इसी दौरान विपक्षी सांसद ने उन्हें 'रील मंत्री' कहकर ताना मारा. यह सुनते ही मंत्री वैष्णव भड़क गए और उन्होंने जवाब देते हुए कहा, 'हम लोग केवल रील बनाने वाले नहीं हैं. हम मेहनत करने वाले लोग हैं, काम करने वाले लोग हैं. आपकी तरह केवल रील बनाकर दिखाने वाले लोग नहीं हैं. चुप बैठो एकदम.' इसके बाद सदन में हंगामा होने लगा तो रेल मंत्री ने स्पीकर ओम बिरला से कहा कि आप हाउस को ऑर्डर में लाइए.जिसके बाद स्पीकर ने मंत्री से कहा कि आप किसी भी व्यक्ति का रिस्पांस मत करो. इस वक्त रेल मंत्री का ये बयान और हनुमान बेनीवाल का रिएक्शन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जबकि कांग्रेस के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से रेल मंत्री के अयोध्या रेलवे स्टेशन पर दीवार में दरार वाले बयान को ट्रेन एक्सीडेंट से जोड़कर प्रस्तुत किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें:- राजस्थान के एथलीट अनंतजीत सिंह नरुका पर टिकी देश भर की निगाहें, मुकाबला आज