Election Results 2024 LIVE Updates: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के नतीजे आ रहे हैं. अब तक के रुझानों में कांग्रेस पार्टी हरियाणा में सरकार बनाते हुए नजर आ रही है. कांग्रेस 36 सीटों पर आगे चल रही है वहीं भाजपा 48 सीटों पर आगे है. 90 सीटों वाली हरियाणा विधानसभा में बहुमत के लिए 46 सीटों की जरुरत होती है.
हरियाणा में कांग्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पर्यवेक्षक बनाया था. गहलोत ने रुझानों में कांग्रेस के पिछड़ने पर कहा कि नतीजा अभी आना बाकी है. हमें उम्मीद है कि कांग्रेस जीतेगी. हमें शाम तक इंतजार करना होगा. जयराम रमेश ने अगर कुछ कहा है तो बहुत सोच समझकर कहा होगा'.
#WATCH | On Haryana and J&K Assembly election result trends, Former Rajasthan CM and Congress leader Ashok Gehlot says, "...The result is yet to come...we hope that Congress will win...we need to wait until evening...If Jairam Ramesh has said something then he would have said it… pic.twitter.com/5WLH0I5Pzl
— ANI (@ANI) October 8, 2024
गौरतलब है कि शुरुआती रुझानों में कांग्रेस काफी आगे नजर आ रही थी. लेकिन बाद में वो पिछड़ती चली गई. जिसके बाद कांग्रेस ने चुनाव आयोग पर जानबूझ कर रुझानों को अपडेट करने में देरी का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि हम शिकायत दर्ज करा रहे हैं और उम्मीद है कि चुनाव आयोग हमारे सवालों का जवाब देगा. 10-11 राउंड के नतीजे आ गए हैं. लेकिन साइट पर केवल चार से पांच राउंड ही अपडेट किए गए हैं.
VIDEO | "We have information that there are about 9-10 seats where 11-12 rounds of counting has been completed, however, the EC website and (TV) channels are showing trends available after only 4-5 rounds of counting. A kind of psychological games, mind games are being played.… pic.twitter.com/Mlwai2ZSyj
— Press Trust of India (@PTI_News) October 8, 2024
इससे पहले उन्होंने 'एक्स' अकाउंट पर लिखा 'लोकसभा चुनाव की तरह, हरियाणा में हम फिर से चुनाव आयोग द्वारा नवीनतम रुझानों को अपलोड करने में धीमी गति देख रहे हैं. क्या भाजपा पुराने और भ्रामक रुझानों को साझा करके प्रशासन पर दबाव बनाने की कोशिश कर रही है?'
यह भी पढ़ें - हरियाणा में जिन सीटों पर सचिन पायलट ने किया प्रचार वहां कैसा प्रदर्शन कर रही है कांग्रेस ?