विज्ञापन
This Article is From Oct 08, 2024

सचिन पायलट ने हरियाणा में जिन सीटों पर किया प्रचार, वहां कैसा रहा चुनाव परिणाम?

Sachin Pilot News: हरियाणा में कांग्रेस ने पूर्वमुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पर्यवेक्षक बनाया था. वहीं सचिन पायलट ने भी करीब एक दर्जन सीट पर प्रचार किया था.

सचिन पायलट ने हरियाणा में जिन सीटों पर किया प्रचार, वहां कैसा रहा चुनाव परिणाम?
फाइल फोटो

Haryana Assembly Election Result 2024: मंगलवार को आए हरियाणा विधानसभा चुनाव परिणाम ने बड़े-बड़े राजनीतिक विश्लेषकों को गलत साबित कर दिया है. इस बार हरियाणा का चुनाव परिणाम एक्जिट पोल के उलट आया है. बीजेपी ने 48 सीटें अपने खाते में करके जीत की हैट्रिक लगाई है. वहीं, कांग्रेस को 36 सीटों पर जीत मिली. आईएनएलडी ने 2 और निर्दलीय ने 3 सीटों पर जीत दर्ज की. 

हरियाणा में BJP की हैट्रिक

हरियाणा राजस्थान का पड़ौसी राज्य है. दोनों राज्यो में सियासी उथलपुथल एक दूसरे से प्रभावित करती है. हरियाणा में कांग्रेस ने पूर्वमुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पर्यवेक्षक बनाया था. वहीं सचिन पायलट ने भी हरियाणा की कई विधानसभा सीटों पर प्रचार किया था. फिलहाल हरियाणा की सत्ता में कांग्रेस की वापसी पर पानी फिर गया है. बीजेपी लगातार तीसरी बार राज्य में सरकार बनाने जा रही है. 

इन सीटों पर पायलट ने किया प्रचार

आइये उन सीटों का हाल जानते हैं, जहां पर सचिन पायलट ने प्रचार किया था. जानकारी के अनुसार, पायलट ने हरियाणा की करीब 11 विधानसभा सीटों पर प्रचार किया था. जिनमें घरौंडा, समालखा, नांगल चौधरी, हथीन, रेवाड़ी, अटेली, फरीदाबाद, बवानी खेड़ा, बादशाहपुर, सोहना और जगाधरी सीटें शामिल हैं.  

सचिन पायलट की सीटों के परिणाम

विधानसभा सीटविजयी उम्मीदवारपार्टी
घरौंडाहरविंदर कल्याणबीजेपी
समालखामनमोहन भड़ानाबीजेपी
नांगल चौधरीमंजू चौधरीकांग्रेस 
हथीनमोहम्मद इसराइलकांग्रेस
रेवाड़ीलक्ष्मण सिंह यादवबीजेपी
अटेलीआरती सिंह रावबीजेपी
फरीदाबादविपुल गोयलबीजेपी
बवानी खेड़ाकपूर सिंहबीजेपी
बादशाहपुरराव नरबीर सिंहबीजेपी
सोहनातेजपाल तंवरबीजेपी
जगाधारीअकरम खानकांग्रेस

यह भी पढ़ें - 

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close