विज्ञापन

लेक्स फ्रिडमैन के साथ पॉडकास्ट में AI पर बोले पीएम मोदी, कहा- दुनिया कुछ भी कर ले, लेकिन भारत के बिना एआई अधूरा है

अमेरिकी पॉडकास्टर लेक्स फ्रिडमैन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ एक पॉडकास्ट में तीन घंटे से अधिक चर्चा की. इसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, शिक्षा, ध्यान और भारतीय संस्कृति जैसे विषयों पर बात हुई. पीएम मोदी ने कहा कि भारत के बिना एआई अधूरा है और भारत एआई के क्षेत्र में वैश्विक नेतृत्व कर रहा है.

लेक्स फ्रिडमैन के साथ पॉडकास्ट में AI पर बोले पीएम मोदी, कहा- दुनिया कुछ भी कर ले, लेकिन भारत के बिना एआई अधूरा है
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी.

Rajasthan News: प्रसिद्ध अमेरिकी पॉडकास्टर लेक्स फ्रिडमैन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ एक पॉडकास्ट जिसमें उन्होंने अलग-अलग मुद्दों पर तीन घंटे से ज्यादा बात की. उन्होंने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई), शिक्षा, लर्निंग एंड फोकस, मंत्र और मेडिटेशन जैसे विषयों पर खुलकर बात की.

इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि दुनिया एआई के लिए कुछ भी कर ले, लेकिन भारत के बिना एआई अधूरा है. पीएम मोदी ने कुछ सप्ताह पहले फ्रांस शिखर सम्मेलन में एआई पर भाषण दिया था. इस दौरान उन्होंने भारत में एआई इंजीनियरों की बड़ी संख्या के बारे में बताया था.

'भारत के बिना एआई अधूरा'

एआई के क्षेत्र में वैश्विक नेतृत्व को लेकर पॉडकास्ट में पूछे गए सवाल पर पीएम मोदी ने कहा कि दुनिया एआई के लिए कुछ भी कर ले, लेकिन भारत के बिना एआई अधूरा है. यह बहुत ही जिम्मेदारी से दिया गया बयान है. एआई डेवलपमेंट एक कोलोब्रेशन है, यहां हर कोई एक-दूसरे को अपने अनुभव एक लर्निंग से सपोर्ट कर सकता है. इंडिया सिर्फ इसका मॉडल नहीं बना रहा, बल्कि इसके विशेष उपयोग के मामलों के हिसाब से एआई आधारित एप्लिकेशन को भी विकसित कर रहा है. 

जीपीयू को समाज के सभी वर्गों तक पहुंचाने के लिए हमारे पास एक यूनीक मार्केटप्लेस आधारित मॉडल पहले से मौजूद है. भारत की सोच में बदलाव आ रहा है. जब 5जी आया तो दुनिया को लगता था कि हम काफी पीछे हैं, लेकिन एक बार जब हमने शुरू किया तो दुनिया में सबसे तेज 5जी पहुंचाने वाले देश बन गए.

'भारत के पास असाधारण रूप से विशाल प्रतिभा'

एक वाक्या याद करते हुए पीएम मोदी ने बताया कि हाल ही में, एक अमेरिकी कंपनी के कार्यकारी ने मुझसे मुलाकात की और इस तथ्य के बारे में अपने अनुभव साझा किए. उन्होंने मुझे बताया कि अगर वह इंजीनियरों के लिए अमेरिका में विज्ञापन दूं, तो उन्हें केवल एक कमरे को भरने तक के पर्याप्त आवेदन मिलेंगे.

लेकिन अगर वह भारत में भी विज्ञापन दें, तो उन्हें रखने के लिए एक फुटबॉल मैदान भी छोटा पड़ेगा. यह दर्शाता है कि भारत के पास असाधारण रूप से विशाल प्रतिभाओं तक पहुंच है और यही हमारी सबसे बड़ी ताकत है. 

जन्मभूमि और कर्मभूमि के प्रति होने चाहिए समर्पण

अमेरिका में शीर्ष टेक कंपनियों का नेतृत्व भारतीय मूल के लोग कर रहे हैं जिनमें सुंदर पिचाई, सत्य नडेला, अरविंद श्रीनिवास हैं. यह पूछे जाने पर कि भारतीय मूल की ऐसी कौन सी भावना है, जो इन्हें सफल बनाती है. पीएम मोदी ने बताया कि भारतीय संस्कृति इस बात पर जोर देती है कि जिस स्थान पर आप पैदा हुए हैं और जिस स्थान पर आप काम करते हैं, उसके लिए समान सम्मान होना चाहिए. कोई अंतर नहीं होना चाहिए.

जितना समर्पण जन्मभूमि के प्रति है, उतना ही समर्पण कर्मभूमि के प्रति भी होना चाहिए. आप जहां भी हों आपको हमेशा अपना सर्वश्रेष्ठ देना चाहिए. इन समृद्ध सांस्कृतिक मूल्यों के कारण, प्रत्येक भारतीय अपनी भूमिका या पद की परवाह किए बिना अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करने का प्रयत्न करता है.

यह भी पढ़ें- 'वसुंधरा का नहीं, असल 'पोपा बाई' का राज तो अब है' बेनीवाल बोले- राज्य में कानून का कोई राज नहीं

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close