Congress 139th Foundation Day: नागपुर में कांग्रेस की 'हैं तैयार हम' रैली के बाद कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने आगामी लोकसभा चुनाव में पार्टी की जीत का भरोसा जताया. पायलट ने कहा, 'इंडिया गठबंधन और कांग्रेस पार्टी आगामी चुनावों के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. नागपुर में हमें मिले अभूतपूर्व जनसमर्थन ने हमारा मनोबल बढ़ाया है और इंडिया गठबंधन 2024 में एनडीए को हराएगा.'
उन्होंने कहा, 'केंद्र सरकार बदले की राजनीति कर रही है. विपक्षी नेताओं की छवि को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की जा रही है. कोई भी जांच से नहीं डरता है, लेकिन जिस तरह से कांग्रेस और अन्य विपक्षी नेताओं को जानबूझकर निशाना बनाया जा रहा है, वह पूरी तरह से गलत है.'
'देश में चल रही है विचारधाराओं की लड़ाई'
इस दौरान राहुल गांधी ने 'हैं तैयार हम' रैली में अपने संबोधन में विश्वास जताया कि सबसे पुरानी पार्टी महाराष्ट्र और पूरे देश में चुनाव जीतेगी. गांधी ने कहा, 'यह विचारधाराओं की लड़ाई है. हम मिलकर महाराष्ट्र और देश में चुनाव जीतने जा रहे हैं.' कांग्रेस नेता ने अपने संबोधन के दौरान इस बात का भी जिक्र किया कि देश में दो विपरीत विचारधाराओं के बीच टकराव चल रहा है. राहुल ने कहा 'देश में विचारधाराओं की लड़ाई चल रही है. लोग सोचते हैं कि ये राजनीतिक लड़ाई है, सत्ता की लड़ाई है और वो भी है, लेकिन इस लड़ाई की बुनियाद विचारधारा है. दो विचारधाराएं हैं. (देश माई) विचारधारा की लड़ाई चल रही है, लोगों को लगता है राजनीति लड़ी है, सत्ता की लड़ाई है, वो है, मगर इस लड़ाई की नीव जो है वो विचारधारा है, दो विचारधारा है'.
कांग्रेस का क्राउडफंडिंग अभियान 'डोनेट फॉर देश'
कांग्रेस ने गुरुवार को नागपुर में 'हैं तैयार हम' रैली के साथ 2024 लोकसभा चुनाव के लिए अपने अभियान की शुरुआत की. ग्रैंड ओल्ड पार्टी ने 28 दिसंबर को अपना 139वां स्थापना दिवस भी मनाया. कांग्रेस ने नागपुर में रैली के दौरान क्राउडफंडिंग के लिए कुर्सियों के पीछे बार कोड लगाए. इस महीने की शुरुआत में शुरू किए गए कांग्रेस क्राउडफंडिंग अभियान 'डोनेट फॉर देश' के एक हिस्से के रूप में, जमीन पर सभी कुर्सियों के पीछे एक बारकोड चिपकाया गया था, और 'हैं तैयार हम' रैली में उपस्थित लोगों से दान करने का आग्रह किया गया था.
ये भी पढ़ें- IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका से हारने के बाद, सामने आया रोहित शर्मा का पहला बयान