विज्ञापन
Story ProgressBack

पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में विपक्ष से केवल मल्लिकार्जुन खड़गे पहुंचे, बताई इसकी वजह

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में विपक्ष से सिर्फ मल्लिकार्जुन खड़गे शामिल हुए. उन्होंने इसकी वजह भी बताई. 

Read Time: 2 mins
पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में विपक्ष से केवल मल्लिकार्जुन खड़गे पहुंचे, बताई इसकी वजह
मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में विपक्ष से केवल मल्लिकार्जुन खड़गे शामिल हुए.

नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली. शपथ ग्रहण समारोह में 7 पड़ोसी देशों के प्रमुख शामिल हुए. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे एकमात्र ऐसे नेता थे, जो नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए. खड़गे ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा, “मैं इस कार्यक्रम में अपने संवैधानिक कर्तव्य के कारण शामिल हो रहा हूं. राज्यसभा में विपक्ष का नेता होने के नाते ये मेरा कर्तव्य है.”

ममता बनर्जी को नहीं मिला था निमंत्रण    

तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने घोषणा की थी कि वह इस कार्यक्रम में शामिल नहीं होगी. नवनिर्वाचित सांसदों से मिलने के बाद पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी  ने कहा था कि इस टीएमसी मोदी की शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं होगी. हमें अभी तक निमंत्रण नहीं मिला. उन्होंने कहा कि अगर उन्हें निमंत्रण मिलता तो भी वे शामिल नहीं होते. 

ये लोग भी नहीं हुए शामिल 

समाजवादी पार्टी, आरजेडी, सीपीआई (एमएल), सीपीआई, सीपीएम, ‘आप', जेएमएम, डीएमके, एनसीपी (एसपी) और शिवसेना (यूबीटी) ने रविवार को मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं हुए. 

मोदी कैबिनेट 3.0 के मंत्रीमंडल में 30 कैबिनेट मंत्री शामिल हुए  

मोदी कैबिनेट 3.0 के मंत्रीमंडल में 30 कैबिनेट मंत्री, 5 स्वतंत्र प्रभार वाले राज्य मंत्री और 36 राज्य मंत्री शामिल हैं. कैबिनेट के प्रमुख चेहरों में राजनाथ सिंह,  अमित शाह, एस जयशंकर, नितिन गडकरी, निर्मला सीतारमण जैसे नाम शामिल हैं. 

चिराग पासवान और जीतन राम मांझी का नाम शामिल 

गठबंधन के साथियों की ओर से मंत्रिमंडल में टीडीपी नेता राम मोहन नायडू और चंद्रशेखर पेम्मासानी जैसे नाम शामिल है. साथ ही चिराग पासवान और जीतन राम मांझी जैसे नाम भी शामिल है.

नए मंत्र मंडल में हर वर्ग को साधने की कोशिश 

पीएम मोदी के नए मंत्री मंडल में हर वर्ग को साधने की कोशिश की गयी है. जो यह सुनिश्चित करता है कि सरकार हर वर्ग का सम्मान और समावेशी विकास के प्रति प्रतिबद्ध है.  

 यह भी पढ़ें: विधानसभा चुनाव हारे तो मोदी के सामने रोए थे भागीरथ चौधरी, जानें दुकान चलाने से लेकर मंत्री बनने तक का सफर

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
Modi Cabinet 2024: मोदी मंत्रिमंडल में किन 71 चेहरों को मिली जगह, देखें पूरी लिस्ट
पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में विपक्ष से केवल मल्लिकार्जुन खड़गे पहुंचे, बताई इसकी वजह
Bhupendra Yadav again got the Ministry of Environment, Forest and Climate Change, again got a big responsibility
Next Article
भूपेंद्र यादव को फिर मिला पर्यावरण-वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय, मिली फिर बड़ी जिम्मेदारी
Close
;