विज्ञापन
This Article is From Dec 27, 2023

पीएम मोदी ने बताया, विकसित भारत संकल्प यात्रा ने बना डाला है रिकॉर्ड

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विकसित भारत संकल्प यात्रा योजना के कार्यक्रम में लाभार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि विकसित भारत के संकल्प से जुड़ने और देशवासियों को जोड़ने का अभियान तेजी से बढ़ रहा है.

पीएम मोदी ने बताया, विकसित भारत संकल्प यात्रा ने बना डाला है रिकॉर्ड
पीएम मोदी विकसित भारत संकल्प यात्रा को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए किया संबोधित

PM Narendra Modi: विकसित भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थियों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को बात की. जबकि वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए लाभार्थियों के साथ-साथ आम लोग, केंद्रीय मंत्री सांसद, विधायक और स्थानीय प्रतिनिधियों से मिले. प्रधानमंत्री विकिसित भारत संकल्प यात्रा को लेकर लगातार लोगों से जुड़ रहे हैं. ये यात्रा 15 नवंबर 2023 को शुरू की गई थी. वहीं, 50 दिन पूरे होने से पहले ही इस यात्रा ने रिकॉर्ड कायम किया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विकसित भारत संकल्प यात्रा योजना के कार्यक्रम में लाभार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि विकसित भारत के संकल्प से जुड़ने और देशवासियों को जोड़ने का अभियान तेजी से बढ़ रहा है. आज मोदी की गारंटी गाड़ी का इंतजार किया जा रहा है जबकि इसके लिए इंतजाम भी किया जा रहा है.

विकसित भारत संकल्प यात्रा ने बनाया रिकॉर्ड 

पीएम मोदी ने बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के रिकॉर्ड दर्ज किया है. उन्होंने कहा कि अब इस यात्रा के 50 दिन भी पूरे नहीं हुए हैं. लेकिन यह यात्रा अब तक लाखों गांवों में पहुंच चुकी है. यह अपने आप में एक बड़ा रिकॉर्ड है.

आयुष्मान भारत कार्ड के साथ-साथ ABHA कार्ड भी तेजी से बनाए जा रहे

पीएम मोदी ने कहा की मोदी की गारंटी गाड़ी जहां से भी गुजर रही है वहीं लोगों का विश्वास बढ़ रहा है. यात्रा शुरू होने के बाद 1 करोड़ आयुष्मान कार्ड दिए जा चुके हैं. करीब 1.25 करोड़ लोगों का हेल्थ चेकअप हो चुका है. 70 लाख लोगों को टीबी से जुड़ी जांच पूरी हो चुकी है. जबकि 15 लाख लोगों की सिकल सेल एनीमिया की जांच हुई है. आजकल तो आयुष्मान भारत कार्ड के साथ-साथ ABHA कार्ड भी तेजी से बनाए जा रहे हैं. 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, पहले लोग दफ्तरों के चक्कर काटते दिखते थे लेकिन फिर भी काम नहीं होता था. लेकिन अब लोगों को योजानाओं का लाभ मिल रहा है. 4 साल में चार करोड़ से अधिक लोगों तक नल से जल पहुंचा है. पानी के अब बेहतर प्रबंधन और गुणवत्ता पर भी बल दिया जा रहा है.

लोकल फॉक वोकल का करें प्रचार

लोकल फॉर वोकल पर भी प्रधानमंत्री जोड़ दिया और सभी से अपील करते हुए कहा कि इसके लिए प्रचार करें और बढ़ावा देने को कहा है. उन्होंने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान हमें 'वोकल फॉर लोकल का संदेश गांव-गांव, गली-गली तक पहुंचाना है. भारत के युवाओं, किसानों का श्रम और भारत की मिट्टी की महक जिसमें हो, ऐसे सामान को खरीदें और उसका प्रचार-प्रसार करें.

यह भी पढ़ेंः राजस्थान में आखिर क्यों नहीं हो रहा मंत्रिमंडल का ऐलान? 3 घंटे के शॉर्ट नोटिस पर भी हो सकता है शपथ ग्रहण

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close