Rajasthan News: राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा (Kirodi Lal Meena) ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के विदेशी दौरों पर दिए गए बयानों (Rahul Gandhi Foreign Visit Controversy) को लेकर तीखा हमला बोला है. मीणा ने राहुल गांधी की बयानबाजी को राष्ट्र विरोधी (Anti National) करार देते हुए कहा है कि नेता प्रतिपक्ष जैसी बड़ी जिम्मेदारी निभाने वाले व्यक्ति को अपनी मर्यादा का ध्यान रखना चाहिए.
किरोड़ी लाल मीणा का यह बयान उस समय आया है जब हाल ही में जगद्गुरु रामभद्राचार्य (Rambhadracharya) ने राहुल गांधी को नेता प्रतिपक्ष के पद से हटाने की बात कही थी. जयपुर में पत्रकारों से बात करते हुए मीणा ने इस सलाह का समर्थन किया और राहुल गांधी की कार्यशैली पर कई सवाल खड़े किए.
'चीन के राजदूत से मिलना और विदेशी जमीन पर भारत की आलोचना'
मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने राहुल गांधी पर आरोप लगाया कि वे अंतरराष्ट्रीय मंचों पर जाकर भारत की छवि खराब करने की कोशिश करते हैं. उन्होंने कहा, 'राहुल गांधी विदेश जाकर उन संवेदनशील मुद्दों को तूल देते हैं जो राष्ट्रहित में नहीं हैं. जब चीन जैसा पड़ोसी देश भारत के प्रति दुश्मनी का भाव रखता है, तब राहुल गांधी उनके राजदूत से मुलाकात करते हैं. उनके ये काम और विदेशी जमीन पर दी गई बयानबाजी राष्ट्रविरोधी श्रेणी में आती है.'
'राजनेता को राष्ट्रीय मुद्दों पर बोलते समय मर्यादा नहीं लांघनी चाहिए'
मीणा ने आगे कहा कि नेता प्रतिपक्ष का पद बहुत ही जिम्मेदारी वाला होता है, लेकिन राहुल गांधी इसे ठीक से नहीं निभा पा रहे हैं. उन्होंने रामभद्राचार्य के बयान का हवाला देते हुए कहा कि वह बात बिल्कुल सही है और किसी भी राजनेता को राष्ट्रीय मुद्दों पर बोलते समय मर्यादा नहीं लांघनी चाहिए.
जेएनयू विवाद और पीएम मोदी पर टिप्पणी
इस दौरान जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) परिसर में हाल ही में हुई नारेबाजी पर भी किरोड़ी लाल मीणा ने कड़ा ऐतराज जताया. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को एक महान राष्ट्रभक्त बताते हुए कहा कि 'प्रधान सेवक' के खिलाफ इस तरह की नारेबाजी बर्दाश्त नहीं की जा सकती. मीणा के अनुसार, 'जेएनयू में कुछ ऐसे तत्व हैं जो भारत की मान्यताओं को नहीं मानते और भारत विरोधी सोच रखते हैं. इस तरह की विचारधारा को या तो संस्कारों के जरिए बदलना होगा या फिर कानून के जरिए सख्ती से खत्म करना होगा.'
ममता बनर्जी पर 'लक्ष्मण रेखा' पार करने का आरोप
राहुल गांधी के अलावा किरोड़ी लाल मीणा ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) को भी निशाने पर लिया. प्रवर्तन निदेशालय (ED) की कार्रवाई का जिक्र करते हुए मीणा ने कहा कि केंद्रीय एजेंसियों के काम में बाधा डालना अलोकतांत्रिक है. उन्होंने कहा, 'ममता बनर्जी एक मुख्यमंत्री हैं, उन्हें जांच में सहयोग करना चाहिए था, लेकिन वे खुद ही ईडी की कार्रवाई रोकने पहुंच गईं. यह एक तरह से लक्ष्मण रेखा पार करना है.' मीणा ने आरोप लगाया कि भ्रष्टाचार और काले धन के दस्तावेजों को बचाने के लिए सड़क पर उतरना लोकतंत्र का मजाक उड़ाने जैसा है.
ये भी पढ़ें:- दिल्ली में बढ़ा प्रदूषण, राजस्थान पर भी गिरी गाज, जानें औद्योगिक इलाके में क्यों बंद करानी पड़ी फैक्ट्री?
LIVE TV देखें