![Mahakumbh 2025: प्रयागराज जाम, 50 किलोमीटर चलने में 10 से 12 घंटे लग रहे; 300 किमी पहले एमपी पुलिस की अपील-अब आगे न जाएं Mahakumbh 2025: प्रयागराज जाम, 50 किलोमीटर चलने में 10 से 12 घंटे लग रहे; 300 किमी पहले एमपी पुलिस की अपील-अब आगे न जाएं](https://c.ndtvimg.com/2025-02/km83qhb_prayagraj-jam-_625x300_10_February_25.jpg?im=FitAndFill,algorithm=dnn,width=773,height=435)
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं की वजह से पूरा प्रयागराज शहर जाम हो गया है. प्रयागराज पहुंचने वाले सभी सातों सड़कों पर कई किलोमीटर जाम लगा है. शहर के एंट्री प्वाइंट्स पर बनी 100 से ज्यादा पार्किंग फुल हो चुकी है. 4 से 5 किलोमीटर की दूरी तय करने में भी 3 से 4 घंटे लग रहे हैं. माघी पूर्णिमा (12 फरवरी) तक यही स्थिति रहने की संभावना है. एडीसीपी (ट्रैफिक) कुलदीप सिंह ने मीडिया को बताया कि प्रयागराज में मौनी अमावस्या जैसी भीड़ है. रविवार (9 फरवरी) शाम तक 1 करोड़ 42 करोड़ लोगों ने संगम में स्नान किया.
कुछ लोग 48 घंटे से जाम में फंसे
मध्य प्रदेश में जाम में फंसे लोगों ने बताया कि कटनी से एमपी यूपी के बॉर्डर पर चाकघाट (रीवा जिला) तक ट्रैफिक व्यवस्था ठप है. कुछ लोग 48 घंटे से ज्यादा समय से जाम में फंसे हैं. लोगों ने बताया कि 50 किलोमीटर बढ़ने में 10 से 12 घंटे का समय लगा. संगम के सबसे नजदीकी स्टेशन प्रयागराज संगम को बंद कर दिया गया. प्रयागराज जंक्शन से 50 स्पेशल ट्रेनें चलीं. भीड़ नियंत्रण के लिए स्टेशन पर 'सिंगल डायरेक्शन ट्रैफिक सिस्टम' लागू किया गया है.
MP पुलिस प्रयागराज से 300 KM पहले ही खड़े होकर अपील कर रही है कि महाकुंभ जाने वाले लोग रास्ते से वापस लौट जाएं। पूरे हाईवे पर जाम के हालात बहुत बुरे हैं। pic.twitter.com/bCBF6i5jBM
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) February 9, 2025
300 किलोमीटर पहले एमपी पुलिस की अपील-लौट जाइए
मध्य प्रदेश पुलिस लोगों को वापस जाने की अपील कर रही है. एमपी पुलिस अपील कर रही है कि कोशिश करिए कि घर वापस चले जाइए. कटनी के बॉर्डर पर बहुत ज्यादा जाम लग गया है. हम लगातार वहां के टीआई साहब से संपर्क में हैं. वो यही कह रहे हैं कि उन सभी से हाथ जोड़कर निवेदन करिए . किसी भी भाषा में निवेदन करिए. आप सभी लोग जहां से आए हैं, वहां वापस चले जाइए. सड़क पूरी तरह से भर चुकी है. कटनी से प्रयागराज 300 किलोमीटर से अधिक दूर है. अगर हम आपको यहां रोककर निवेदन कर रहे हैं तो कुछ तो गंभीरता होगी.
26 फरवरी तक रहेगा महाकुंभ
आप परिवार और मित्रों के साथ आए हुए हैं. अभी भी आप विचार कर लें. आप आगे जाकर सड़क से यू-टर्न लेकर वापस चले जाइए. गाड़ी में बैठकर विचार करिए. पुलिस बिल्कुल भी नहीं चाहती कि आप किसी तरह की समस्या का सामना करें. 26 फरवरी महाशिवरात्रि तक महाकुंभ रहेगा.
यह भी पढ़ें: राजस्थान में गायब होने लगी है सर्दी, दिखने लगा है गर्मी का असर, पढ़ें अगले एक हफ्ते कैसा रहेगा मौसम