Delhi News: दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े धन संसोधन मामले में ईडी (Enforcement Directorate) अब तक 16 गिरफ्तारियां कर चुकी है. इसमें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) का नाम भी शामिल है, जिन्हें कल रात ही पूछताछ के बार गिरफ्तार किया गया है. इस मामले में 17वीं गिरफ्तारी किसी होगी? ये बड़ा सवाल है, जिसका जवाब सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल (Kapil Sibal) ने शुक्रवार को अपने एक इंटरव्यू में दिया है.
सिब्बल ने लिया चड्ढा का नाम
कपिल सिब्बल ने कहा, 'ईडी ने के. कविता और अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया. अगले राघव चड्ढा होंगे. उनके बा फिर वो और लोग गिरफ्तार किए जाएंगे जो इस देश के चुनाव में प्रमुख खिलाड़ी हैं. यह ऐसे ही चल रहा है.' सिब्बल के इस बयान से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर यूजर्स के कमेंट्स की बाढ़ सी आ गई है. सिब्बल के वीडियो इंटरव्यू के नीचे यूजर्स कमेंट करके राघव चड्ढा को सेफ रहने की हिदायत दे रहे हैं. जबकि कुछ यूजर्स राघव को चुनाव का प्रमुख खिलाड़ी बताने पर ट्रोल कर रहे हैं.
VIDEO | Here's what senior advocate and Rajya Sabha MP Kapil Sibal (@KapilSibal) said on Delhi CM Arvind Kejriwal's arrest by ED.
— Press Trust of India (@PTI_News) March 22, 2024
“They arrested K Kavitha, and Arvind Kejriwal. The next will be Raghav Chadha and then they will arrest more people who are the key players in the… pic.twitter.com/znILSFwJas
अन्ना हजारे ने भी दिया बयान
अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के अगले दिन मीडियो को दिए एक इंटरव्यू में अन्ना हजारे ने कहा, 'अरविंद केजरीवाल जैसा आदमी, जो मेरे साथ काम करता था. शराब के खिलाफ आवाज उठाता था. आज वो शराब नीति बना रहा है. इसे मुझे दुख हुआ. लेकिन सत्ता के आगे कुछ नहीं कर सकते. उनकी गिरफ्तारी उनके अपने कर्मों के कारण हुई है. उनकी गिरफ्तारी उनके अपने कर्मों के कारण हुई है. आगे जो होगा वो कानून के मुताबिक ही होगा. वो सरकार देखेगी, वो सोचेगी.'
#WATCH | Ahmednagar, Maharashtra: On ED arresting Delhi CM Arvind Kejriwal, Social activist Anna Hazare says, "I am very upset that Arvind Kejriwal, who used to work with me, raise his voice against liquor, is now making liquor policies. His arrest is because of his own deeds..." pic.twitter.com/aqeJEeecfM
— ANI (@ANI) March 22, 2024
केजरीवाल ने वापस ली याचिका
इस बीच खबर आई है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपनी गिरफ्तारी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में दायर की गयी याचिका वापस ले ली है. इससे कुछ घंटे पहले हाई कोर्ट इस याचिका पर सुनवाई करने को तैयार हो गया था. केजरीवाल की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक सिंघवी ने जस्टिस संजीव खन्ना की अगुवाई वाली पीठ के समक्ष मामले का उल्लेख किया और कहा कि चूंकि निचली अदालत में आज रिमांड की कार्यवाही तथा हाई कोर्ट में सुनवाई साथ-साथ चलेगी, लिहाजा उन्हें याचिका वापस लेने की अनुमति दी जाए.
ये भी पढ़ें:- हनुमान बेनीवाल के ट्वीट से राजस्थान की सियासत में उबाल, बीजेपी पर किया बड़ा हमला