
Jagdeep Dhankahar: संसद परिसर में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री मामले में अब राजस्थान की सियासत में उबाल दिख रहा है. टीएमसी (TMC) सांसद कल्याण बनर्जी (Kalyan Banerjee) द्वारा राज्यसभा सभापति उपराष्ट्रपति की मिमिक्री संसद परिसर में की थी. जब ये हो रहा था तो उस पर INDIA गठबंधन के सभी नेता और राहुल गांधी भी वहां कड़े थे. वहीं, जब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने राज्यसभा में नाराजगी जताई. उन्होंने सांसदों से कहा गिरावट की भी कोई हद होती है.
जगदीप धनखड़ ने नाराजगी जताते हुए विपक्षी सांसदों से कहा, ने कुछ देर पहले एक टीवी चैनल पर देखा है. गिरावट की कोई हद नहीं है. आपके एक बड़े नेता, एक सांसद के असंसदीय व्यवहार का वीडियो बना रहे थे. मैं तो यही कह सकता हूं कि उन्हें सद्बुद्धि आए. कुछ तो सीमा होती होगी. कुछ जगह तो बक्शो.
#WATCH | TMC MP Kalyan Banerjee mimics Rajya Sabha Chairman Jagdeep Dhankhar in Parliament premises pic.twitter.com/naabLIzibY
— ANI (@ANI) December 19, 2023
राजस्तान के दिग्गज नेताओं ने INDIA गठबंधन को लताड़ा
इस घटना पर राजस्थान और बीजेपी की दिग्गज नेता और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा, INDIA गठबंधन के नेताओं द्वारा संसद परिसर में देश के महामहिम उपराष्ट्रपति महोदय श्री जगदीप धनखड़ जी का किया अपमान अशोभनीय व दुर्भाग्यपूर्ण है. लोकतंत्र के मंदिर में इस कुकृत्य ने भारतीय संविधान की मर्यादा को ठेस पहुँचाई है. लेकिन वे लोग ना भूले कि देश सब देख रहा है.
INDI गठबंधन के नेताओं द्वारा संसद परिसर में देश के महामहिम उपराष्ट्रपति महोदय श्री जगदीप धनखड़ जी का किया अपमान अशोभनीय व दुर्भाग्यपूर्ण है।
— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) December 19, 2023
लोकतंत्र के मंदिर में इस कुकृत्य ने भारतीय संविधान की मर्यादा को ठेस पहुँचाई है।
लेकिन वे लोग ना भूले कि देश सब देख रहा है।#Parliament…
प्रहलाद जोशी ने कहा माफी मांगनी होगी
संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी ने कहा कि मैं खरगे जी से कहता हूं विपक्षी सदस्यों को माफी मांगना चाहिए. जो उप राष्ट्रपति का अपमान किया है. ये हारे हुए चुनाव की हताशा का प्रतीक है. मामले की जांच हो रही है. उन्होंने राहुल गांधी से कहा कि आप ऐसे मामलों का समर्थन कर रहे हैं. आप अध्यक्ष का अपमान करते हैं, मिमिक्री करते हैं.
अर्जुन राम मेघवाल ने कहा जाट समाज का अपमान किया
बीकानेर सांसद और केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने आरोप लगाया कि उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का अपमान जाट समाज का अपहान है. ये किसान का अपमान है और इसकी हम निंदा करते हैं. इन लोगों ने उपराष्ट्रपति और राज्यसभा का अपमान किया है. INDIA गठबंधन ने राष्ट्रपति का भी अपमान किया था. हम कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से माफी मांगने की मांग करते हैं.
यह भी पढ़ें: अशोक गहलोत को कांग्रेस ने दी नई जिम्मेदारी, लोकसभा चुनाव 2024 में निभाएंगे ये भूमिका