
कारागृह में आयोजित साक्षरता कार्यक्रम के दौरान जिला कलेक्टर ने कैदियों से मुलाकात की
झालावाड़ जिला कलेक्टर आलोक रंजन ने जिला कारागृह झालावाड़ का निरीक्षण किया और बजट घोषणा के अन्तर्गत कारागृह में बनाए गए पुस्तकालय का उद्घाटन भी किया. निरीक्षण के दौरान जिला कलेक्टर ने कारागृह में पुस्तकालय का उद्घाटन कर कैदियों को पुस्तकालय में संग्रहित पुस्तकों को पढ़कर अच्छा ज्ञान प्राप्त करने की बात कही.

कारागृह में आयोजित साक्षरता कार्यक्रम के दौरान जिला कलेक्टर ने कैदियों से मुलाकात की. जिला कलेक्टर आलोक रंजन ने कैदियों से मुलाकात के दौरान उनके अपराधों की जानकारी ली और भविष्य में किसी भी प्रकार के अपराध न करने की बात कही.
इस दौरान उन्होंने बैरक और भोजनशाला का भी निरीक्षण किया. जिला कलेक्टर द्वारा कारागृह में पौधारोपण भी किया गया. इस दौरान जिला कारागृह के जेल अधीक्षक जगदीश पूनिया समेत अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे.