विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Jul 14, 2023

झालावाड़ में हज़ारों की संख्या में जलाए गए सैनिटरी नैपकिन, अधिकारी जांच में जुटे

झालावाड़ ज़िले में हज़ारों की संख्या में आंगनबाड़ी केन्द्रों और सरकारी स्कूलों में बांटे जाने वाले सैनिटरी नैपकिन को जंगल में फेंककर जला दिया गया. इस घटना की सूचना मिलते ही अधिकारियों ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है.

Read Time: 2 min
झालावाड़ में हज़ारों की संख्या में जलाए गए सैनिटरी नैपकिन, अधिकारी जांच में जुटे
हज़ारों की संख्या में जलाए गए सैनिटरी नैपकिन
झालावाड़:

राजस्थान के झालावाड़ जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां कस्बे में स्थित बाबाजी की तलाई के पास राजस्थान मेडिकल सर्विस कॉरपोरेशन द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्रों और सरकारी स्कूलों में बांटे गए सैनिटरी नैपकिन हजारों की तादाद में जला दिए गए. सैनिटरी नैपकिन पर राज्य सरकार की उड़ान योजना का लोगो, बैच नंबर जे. 421 और निर्माण की तारीख अगस्त 2022 लिखी हुई थी. इन सैनिटरी नैपकिन की एक्सपायरी डेट अगस्त 2025 थी.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ऑटो में भरकर इन सैनिटरी नैपकिन को जंगल में लाया गया था, जिसके बाद करीब तीन हजार सैनिटरी नैपकिन के पैकेट्स को जला दिया गया. मामले की सूचना मिलने पर जब चिकित्सा विभाग और महिला बाल विकास विभाग के अधिकारियों की टीम मौके पहुंची तो उन्हें जले हुए हजारों सैनेटरी नैपकिन के अवशेष मिले. हालांकि अधिकारियों के आने से पहले ही सैनिटरी नैपकिन जलाने के सबूतों को मिटाने की पूरी कोशिश की गई थी.

वहीं, अधिकारियों को मौके से कुछ सैनिटरी नैपकिन के पैकेट सही हालत में मिले, जिनपर बैच नंबर लिखा हुआ था. ये सैनिटरी नैपकिन उड़ान योजना के थे, वहीं इन सैनिटरी नैपकिन पर लिखे हुए बैच नंबर के आधार पर मामले की जांच की जाएगी. 

बता दें कि राज्य सरकार ने उड़ान योजना के तहत 19 सितम्बर 2021 से 10 वर्ष से 45 वर्ष तक की महिलाओं और बालिकाओं को नि:शुल्क सैनिटरी नैपकिन वितरण करने की पहल की थी, लेकिन ये सैनिटरी नैपकिन महिलाओं और बच्चियों तक पहुंचने से पहले ही जला दिए गए. 

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close