विज्ञापन
Story ProgressBack

श्री सांवलिया सेठ मंदिर में आज से वाटर लेजर शो की शुरुआत, 60 फीट ऊंचाई पर होगा प्रोजेक्शन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज चित्तौड़गढ़ के श्री सांवलिया सेठ मंदिर, बीकानेर के करणी माता मन्दिर और बूंदी के कृष्ण धाम केशव मंदिर में पर्यटक व विकास कार्यों का उद्घाटन करेंगे.

Read Time: 3 min
श्री सांवलिया सेठ मंदिर में आज से वाटर लेजर शो की शुरुआत, 60 फीट ऊंचाई पर होगा प्रोजेक्शन
श्री सांवरिया सेठ मंदिर (फाइल फोटो)

Rajasthan News: मेवाड़ के प्रसिद्ध कृष्णधाम श्री सांवलिया सेठ मंदिर (Sanwaliya Seth Temple) मण्डफिया में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) स्वदेश दर्शन प्रोजेक्ट (SDP) का वर्चुअल शिलान्यास करेंगे. केंद्र सरकार की आध्यात्मिक सर्किट योजना के तहत सांवरिया जी मंदिर के साथ, राज्य के बीकानेर में करणी माता मन्दिर (Shree Karni Mata Temple) और बूंदी के कृष्ण धाम केशव मंदिर (Keshav Rai Ji Temple) में करोड़ों के विकास कार्यों का वर्चुअल उद्घटान करेंगे. 

38 मिनट का होगा वाटर लेजर शो

चित्तौड़गढ़ के मण्डफिया स्थित श्री सांवलिया सेठ मंदिर में 6 साल पहले स्वदेश दर्शन प्रोजेक्ट के तहत 18 करोड़ रुपये के वाटर लेजर शो (Water Laser Show) व कैफेटेरिया आदि की स्वीकृति दी गई थी, जो अब बनकर तैयार हो गया है. पीएम मोदी अत्याधुनिक तकनीक के वाटर लेजर शो समेत 18 करोड़ रुपये के पर्यटक सुविधाओं का विधिवत शुरुआत करेंगे. श्री सांवलिया सेठ मंदिर में राज्य का यह तीसरा वाटर लेजर शो है, जो 38 मिनट का होगा. वाटर लेजर शो के दौरान एक साथ 600 श्रद्धालु बैठकर रंग बिरंगी जल तरंगों के साथ पर्दे पर श्रीसांवलिया सेठ व मन्दिर की महिमा का चित्रण देख सकेंगे. 

60 फीट ऊंचाई पर होगा प्रोजेक्शन

बैंगलोर की कंपनी को यह काम दिया गया है. 38 मिनट के वाटर लेजर शो की स्क्रिप्ट श्री सांवलिया सेठ मंदिर के इतिहास से लेकर अब तक की महिला पर आधारित रहेगा. आरटीडीसी एमडी माधव शर्मा के अनुसार, लोकार्पण के साथ वाटर लेजर शो को श्री सांवलिया सेठ मंदिर मण्डल को हैंडओवर किया जाएगा. श्री सांवलिया सेठ मंदिर के वाटर लेजर शो विशेषता यह है कि नीचे आर्टिफिशियल वाटर बॉडी बनाकर 60 फीट ऊंचाई पर प्रोजेक्शन होगा. वाटर लेजर शो के साथ एक आर्ट गैलरी व कैफेटेरिया भी विकसित किया है, जो यहां आने वाले श्रद्धालुओं को काफी पसंद आने वाला है.

वर्चुअल लोकार्पण में यह रहेंगे मौजूद

श्री सांवलिया सेठ मंदिर मण्डफिया में तैयार वाटर लेजर शो का पिछले 3 माह से ट्रायल चल रहा था. इस शो का कार्यकारी एजेंसी आरटीडीसी को बनाया गया था. आज वाटर लेजर शो के लोकार्पण करने के दौरान भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी, जिला कलेक्टर आलोक रंजन, जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी समेत कई जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहेंगे.

ये भी पढ़ें:- राजस्थान में बीजेपी ने 8 जिलाध्यक्ष बदले, राजे-बिरला गुट के इन नेताओं को मिली जिम्मेदारी

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close